scriptपुरानी पेंशन व अनुकम्पा नियुक्ति के सरलीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन | Demonstration demanding old pension and compassionate appointment simp | Patrika News
उमरिया

पुरानी पेंशन व अनुकम्पा नियुक्ति के सरलीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

ट्राईवल वेलफेयर टीचर्स एशोसिएशन ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

उमरियाJan 19, 2021 / 06:32 pm

ayazuddin siddiqui

Demonstration demanding old pension and compassionate appointment simplification

Demonstration demanding old pension and compassionate appointment simplification

उमरिया. पाली ब्लॉक मुख्यालय में ट्राईवल वेलफेयर टीचर्स एशोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डी के सिंगौर के मार्गदर्शन व संगठन के जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सोनी के नेतृत्व में समस्त शिक्षकों ने पुरानी पेंशन व अनुकम्पा नियुक्ति के सरलीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर शहर में एक रैली निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि मध्यप्रदेश में जनवरी 2005 के बाद लागू की गई एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। शिक्षा कर्मी संविदा शिक्षक गुरुजी के रूप में कार्य की गई सेवा को पुरानी पेंशन व ग्रेजुएटी के लिए गणना में लिया जाए साथ ही एमपी में शिक्षक की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को शिक्षक पद पर अनुकम्पा नियुक्ति आसानी से मिल सके इसके लिए पूरक अह्र्ताओं को शिथिल किया जाए। प्रदेशाध्यक्ष डी के सिंगौर ने कहा कि हमारा यह प्रदर्शन निरंतर प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर जारी रहेगा। हम अपनी जायज मांग को लेकर ब्लॉक जिला प्रदेश व केंद्र तक जाएंगे। हमारा आंदोलन शांत नही होने वाला यह किसान आंदोलन से भी ज्यादा व्रहद होगा। इस दौरान संजय पांडे, वीरेंद्र गर्ग, कमलेश शुक्ला, रामबिहारी पाण्डेय, सुनील त्रिपाठी, रावेंद्र सिंह, प्रभात त्रिपाठी, अनिल द्विवेदी, बीना सिंह, ज्योति जायसवाल, सुनील वर्मा, सुनीता वर्मा, अमित साकेत, सनत मिश्रा, कुंजी लाल महोबिया, सुधा विश्वकर्मा, भगवती सोनी, शशिकला, सुभान सिंह सहित शहडोल अनूपपुर डिंडोरी मंडला के जिलाध्यक्ष सहित अन्य शामिल रहे।

 

Home / Umaria / पुरानी पेंशन व अनुकम्पा नियुक्ति के सरलीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो