scriptपद से पृथक होगा रोजगार सहायक | Employment will be different from assistant post | Patrika News
उमरिया

पद से पृथक होगा रोजगार सहायक

गांव में चौपाल लगाकर सुनी समस्या और किया निदान

उमरियाJun 24, 2018 / 05:38 pm

shivmangal singh

Employment will be different from assistant post

Employment will be different from assistant post

उमरिया. ग्रामीणों की समस्याओं को जानने, शासकीय योजनाओ एवं कार्यक्रमों का लाभ हितग्राहियों मिलने की तहकीकात करने तथा समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के लिए जिला प्रशासन का दल करकेली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जरहा, नयागांव, रहठा एवं बेलसरा में पहुंचा जहां खुले आसमां एवं पेड़ के नीचे ग्रामीणों की चौपाल लगाकर ग्राीमणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। कलेक्टर ने चौपाल में ग्रामीणों का आव्हान किया कि जो भी समस्यायें एवं हितलाभ प्राप्त करने में कठिनाईयां आ रही है, उसे बेहिचक रखे। जिससे उनका निराकरण कराया जा सके। इस दौरान स्कूल भवन निर्माण की जांच कराने, रहठा के रोजगार सहायक की इस आशय की शिकायत मिली कि हितग्राहियों से कम्प्यूटर में डाटा इन्ट्री के लिए पैसो की मांग की जाती है, वहीं हर काम मे रोड़ा अटकाता है। जिस पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने उसे पद से पृथक करने के निर्देश दिए है। इस दौरान तालाब गहरीकरण का कार्य भी तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए है। ग्रामीणों की मांग पर पानी की समस्या का समाधान करने के निर्देश कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय को दिया। चौपाल मे ग्रामीणों ने असंगठित मजदूरों के पंजीयन कराने की बात स्वीकारी वहीं खाद्यान्न मिलने, मजदूरी का भुगतान होने, गेहूं उपार्जन एवं भावांतर की राशि प्राप्त होने, प्रधानमंत्री आवास की किस्त मिलने, पेंशन का भुगतान आदि मिलने वाली सुवधिाओं के संबंध में सकारात्मक पहल बताया। ग्रामीणों ने कहा कि कलेक्टर का जबसे ग्रामीण अंचलों में भ्रमण होना शुरू हुआ है। उससे अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा प्रशासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ लाभ भी समय पर दिलाया जा रहा है। चौपाल में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीपी पटेल ने ग्रामीणों को बताया कि मलेरिया निरोधक माह जून में सभी ग्रामीण मलेरिया की जांच कराए। मलेरिया से बचाव हेतु अपने नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं अस्पतालों में खून की जांच कराएं तथा डॉ. की सलाह पर दवाईयों का उपयोग करें ताकि मलेरिया बीमारी से बचा जा सके। इस अवसर पर खुल में शौच से मुक्त करने की समझाइश ग्रामीणो को दी गई। ग्रामीणों ने माना कि गंदगी से विभिन्न प्रकार की बीमारियां घर करती है। वहीं बाहर शौच करने से बहन बेटी की मर्यादा पर भी विपरित असर पडता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए चौपाल में ग्रामीणों ने स्वयं शौचालय बनाने, दूसरो को बनाने के लिए प्रेरित करने तथा शौचालय का शत प्रतिशत उपयोग करने के शपथ भी ली। इस अवसर पर बांधवगढ़ विधायक, कलेक्टर माल सिंह, सीईओ जनपद पंचायत आर के मण्डावी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एपी निगम, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. बी पी पटेल, सीएमएचओ डॉ. राजेश श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, सहायक आयुक्त आजाक आनंद राय सिन्हां, सहित जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Umaria / पद से पृथक होगा रोजगार सहायक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो