scriptबाघों को गांव के बाहर ही रोकने के लिए वन विभाग लगाएगा सोलर करंट, तैयारी शुरू | Forest department will install solar current to stop tigers outside th | Patrika News
उमरिया

बाघों को गांव के बाहर ही रोकने के लिए वन विभाग लगाएगा सोलर करंट, तैयारी शुरू

टाइगर रिजर्व से लगे गांवों के लिए तैयार की योजना

उमरियाDec 09, 2023 / 03:50 pm

ayazuddin siddiqui

Forest department will install solar current to stop tigers outside the village, preparations started

Forest department will install solar current to stop tigers outside the village, preparations started

विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे आधा दर्जन गांवों में बीते नौ माह के भीतर बाघ के हमले से छह ग्रामीणों की मौत के बाद पार्क प्रबंधन ने बाघों को आबादी क्षेत्र में जाने से रोकने की कार्ययोजना तैयार की है। पार्क प्रबंधन बाघ के हमले से लगातार प्रभावित आधा दर्जन गांवों में तारबंदी के जरिए सोलर करंट फैलाएगा। प्रबंधन का दावा है की जैसे ही वन्य जीव फेंसिंग को लांघने की कोशिश करेगा सोलर पैनल करंट के झटके से वापस जंगल की ओर लौट जाएगा। ग्रामीणों को बाघ तेंदुआ और जंगली हाथियों के उत्पात से निजात मिलेगी। बता दें बांधवगढ़ में बाघ तेंदुए के अलावा वर्तमान में जंगली हाथी भी गांवों में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं जिसके कारण लगातार वन विभाग और ग्रामीणों के बीच द्वंद्व बढ़ रहा है। हिंसक जानवर ग्रामीणों की फसल और घर तो तबाह ही करते हैं। इसके अलावा ग्रामीणों को जनहानि का भी खामियाजा उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों को हिंसक वन्य जीवों के उत्पात से निजात दिलाने प्रबंधन ने फेंसिंग में सोलर करंट फैलाने का निर्णय लिया है। सोलर करंट से जहां वन्य जीवों की सुरक्षा हो सकेगी वहीं इंसानों की सुरक्षा बढ़ जाएगी। इसके माध्यम से जंगली क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों की फसलों को भी नुकसान से बचाया जा सकेगा।

Hindi News/ Umaria / बाघों को गांव के बाहर ही रोकने के लिए वन विभाग लगाएगा सोलर करंट, तैयारी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो