सड़क हादसे मे तीन घायल
कोतवाली थानान्तर्गत घघरी ओवरब्रिज के पास हुआ हादसा

उमरिया. कोतवाली थाना अंतर्गत घघरी स्थित ओवर ब्रिज के पास सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोग घायल होने का मामला प्रकाश मे आया है। हादसे में अनिल पिता भगौली दास चौधरी निवासी कटनी को सर पर गंभीर चोटें बताई जा रही, वहीं महिला अनीता पति कम्मू बर्मन 35 वर्ष निवासी घघरी को भी शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। हादसे के बाद 108 की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। घटना को लेकर बताया जाता है कि देर शाम तकरीबन 6 बजे घायल अनिल अपनी बाइक क्र एमपी 21 एमडी 9775 लेकर लालपुर से कटनी की ओर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से घायल अनीता पैदल अपने घर जा रही थी तभी अनियंत्रित बाइक महिला से भिड़ी और वह वहीं गिर गई। वही अनियन्त्रित बाइक से चालक अनिल भी गिर गया और गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जाता है कि युवाओं में स्पीड का शौक बढ़ता ही जा रहा है। जिस पर रोक लगाने पुलिस व यातायात विभाग द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। वाहनों की अधिक रफ्तार ही हादसों का कारण बन रहे हैं। इसके पूर्व भी कई बार इस तरह हादसो में दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो चुके हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज