scriptगावस्कर ने बीसीसीआई से मांगा 1.90 करोड़ का मेहनताना | Sunil Gavaskar seeks Rs 1.90 cr from BCCI | Patrika News
Uncategorized

गावस्कर ने बीसीसीआई से मांगा 1.90 करोड़ का मेहनताना

IPL के सातवें संस्करण में बतौर कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभाने वाले गावस्कर ने अपना मेहनताना मांगा है

Apr 27, 2015 / 11:48 pm

भूप सिंह

sunil gavaskar

sunil gavaskar

नई दिल्ली। पिछले साल हुए आईपीएल के सातवें संस्करण में बतौर कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभाने वाले पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपना मेहनताना मांगा है। उन्होंने बीसीसीआई से मेहनताने के रूप में 1.90 करोड़ रूपए की मांग की है। यह वह राशि है जो वह टीवी कमेंटरी, लेख लिखना और क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में पेश होना जैसी अपनी मीडिया प्रतिबद्वताओं को पूरा नहीं करने के कारण कमाने से वंचित रह गए थे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गावस्कर को आईपीएल का कार्यकारी अध्यक्ष नियु क्त किया गया था। तब कोर्ट ने कहा था कि बोर्ड गावस्कर को इस पद का मेहनताना अदा करेगा, पर अब तक बोर्ड ने यह रकम अदा नहीं की है।

यह पूछने पर कि क्या गावसकर द्वारा मांगी गई राशि को स्वीकृति दे दी गई है, अधिकारी ने कहा, “नहीं, फिलहाल नहीं। लेकिन बेशक उन्हें भुगतान करने की जरूरत है क्योंकि यह सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है और हमें इस पर काम क रने की जरूरत है। यह पत्र वित्त समिति के समक्ष रखा जाएगा, जो राशि को स्वीकृति देगी।” सूत्र ने कहा, “गावसकर ने जो राशि की मांग की है, वह उतनी ही दी जाएगी या कम, यह वित्त समिति की सिफारिशों पर निर्भर करेगा।”

Home / Uncategorized / गावस्कर ने बीसीसीआई से मांगा 1.90 करोड़ का मेहनताना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो