scriptत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण – भाजपा 9, सपा 4 और निर्दलीय 3 ने बाजी मारी | Block Pramukh Chunav - BJP 9, SP 4 and independent 3 won | Patrika News
उन्नाव

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण – भाजपा 9, सपा 4 और निर्दलीय 3 ने बाजी मारी

छिटपुट हिंसा और अव्यवस्था के बीच देर रात जारी किया गया विजय प्रत्याशियों की सूची, दिया गया प्रमाण पत्र

उन्नावJul 11, 2021 / 11:49 am

Narendra Awasthi

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण - भाजपा 9, सपा 4 और निर्दलीय 3 ने बाजी मारी

Patrika

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण भी समाप्त हो गया है। जब ब्लॉक प्रमुख के नतीजे सामने आ गए हैं। हिंसा और अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुए चुनाव में भाजपा ने 5 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि समाजवादी पार्टी और निर्दलीय ने तीन – तीन सीटों पर जीत हासिल की। इसके पूर्व भाजपा के चार ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। जबकि समाजवादी पार्टी का एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। भाजपा प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को यह सफलता मिली थी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष की पत्नी व निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख डिंपल यादव चुनाव हार गई है।

सीडीओ द्वारा पत्रकार पर हुए हमले को लेकर प्रशासन हलकान

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पत्रकार पर हुए हमले को लेकर पत्रकारों में आक्रोश था और पूरे जिले में धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है। जिसे देखते हुए प्रशासन भी के माथे पर शिकन है। डीएम और एसपी धरना स्थल पर पहुंचकर पत्रकारों को आश्वासन देकर कि सीडीओ के खिलाफ जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी। धरना समाप्त हुआ।

इन्हें मिली जीत

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा के कुल 9 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। जबकि समाजवादी पार्टी के चार और निर्दलीय तीन शामिल हैं।

सिकंदरपुर करण से निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम सिंह चंदेल

बीघापुर से भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी

सुमेरपुर से भाजपा प्रत्याशी सीमा बाजपेई पत्नी मुकेश कुमार बाजपेई

बांगरमऊ से सपा की सुनीता दिवाकर निवर्तमान ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित बीडीसी पत्नी अर्जुन लाल दिवाकर

नवाबगंज से भाजपा की रोशनी देवी पत्नी प्रकाश कुमार

औरास से समाजवादी पार्टी के ज्ञानेंद्र सिंह

हसनगंज से निर्दलीय प्रत्याशी मीरा देवी यादव पत्नी धीरेंद्र कुमार ब्रह्मचारी को जीत हासिल हुई है

फतेहपुर 84 से भाजपा से मनोज निषाद

असोहा से सपा से बीतेंद्र प्रताप सिंह यादव

मियागंज से निर्दलीय धर्मेंद्र सिंह पुत्र शीशपाल सिंह

पुरवा से भाजपा के सतीश चौधरी को जीत हासिल हुई है

निर्विरोध निर्वाचित होने वाले ब्लाक प्रमुख में

निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में भाजपा के सफीपुर से निर्मला, सिकंदरपुर सरोसी से कुशला, हिलौली से दिलीप दीक्षित पुत्र हृदय नारायण दीक्षित, बिछिया से सदर विधायक पंकज गुप्ता के भाई नीरज गुप्ता शामिल है। जबकि गंज मुरादाबाद की संध्या पटेल पत्नी पूर्व ब्लाक निवर्तमान ब्लाक प्रमुख विवेक पटेल को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया है

Home / Unnao / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण – भाजपा 9, सपा 4 और निर्दलीय 3 ने बाजी मारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो