scriptकोविड-19 – खंड विकास अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम ग्रामीण क्षेत्रों की शिकायतें उनकी दूर | Covid - 19, Control room numbers in district Unnao were released | Patrika News
उन्नाव

कोविड-19 – खंड विकास अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम ग्रामीण क्षेत्रों की शिकायतें उनकी दूर

– मुख्य विकास अधिकारी ने जारी किए सभी विकास खंडों के नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी के नाम व मोबाइल नंबर

उन्नावMar 28, 2020 / 11:03 pm

Narendra Awasthi

कोविड-19 - खंड विकास अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम ग्रामीण क्षेत्रों की शिकायतें उनकी दूर

कोविड-19 – खंड विकास अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम ग्रामीण क्षेत्रों की शिकायतें उनकी दूर

उन्नाव. मुख्य विकास अधिकारी, डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के परिपे्रक्ष्य में राहत, बचाव कार्य, सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु विकास खण्डवार पर कंट्रोल रूम, स्थापित किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रभारी अधिकारी एवं कंट्रोल रूम सहायक नामित किए गए हैं। खण्ड विकास स्तर पर कंट्रोल रूम में तैनात सहायक नोडल अधिकारी व नोडल अधिकारी नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर दिए जा रहे हैं।

विकासखंड सुमेरपुर का कंट्रोल रूम नंबर 9454465460, सहायक नोडल अधिकारी हरिओम तिवारी, एडीओ पंचायत, नोडल अधिकारी देवेश कुमार सचान, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी 9415716597, 8318703892 व विकासखंड बीघापुर का कंट्रोल रूम नंबर 9454465459 सहायक नोडल अधिकारी गुलपत राम एडीओ पंचायत 9451584939, नोडल अधिकारी देवेश कुमार सचान, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी 9415716597, 8318703892 व विकासखंड हसनगंज का कंट्रोल रूम नंबर 9918000149, सहायक नोडल अधिकारी रतन कुमार एडीओ पंचायत 9335743709, नोडल अधिकारी के0एन0 पाण्डेय खंड विकास अधिकारी 9918256295, 9454465451 व विकास खंड मियागंज का कंट्रोल रूम नंबर 9454465450, सहायक नोडल अधिकारी धीरेंद्र कुमार एडीओ पंचायत 9839257294, नोडल अधिकारी राजीव कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी 9415449683, 7007268491 व विकासखंड पुरवा का कंट्रोल रूम नंबर 945465457, 7309371000, 8299264747, 8400574615, सहायक नोडल अधिकारी अशोक भारतीय ए0डी0ओ0 पंचायत 9839320999, नोडल अधिकारी रविंद्र मिश्रा खंड विकास अधिकारी 9450830294, 9129526801 व विकासखंड फतेहपुर-84 का कंट्रोल रूम नंबर 9454465447, 9661944050, सहायक नोडल अधिकारी हेमंत कुमार ए0डी0ओ0 पंचायत 9936173696, नोडल अधिकारी रूविमणि वर्मा, खंड विकास अधिकारी 8765587078 व विकासखंड औरास का कंट्रोल रूम नंबर 9454465449, सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र दुबे, मोहन लाल एडीओ पंचायत 9415937215, नोडल अधिकारी श्री पंकज गौतम खंड विकास अधिकारी 8004199023 व विकासखंड असोहा का कंट्रोल रूम नंबर 9454465456, सहायक नोडल अधिका मोहनलाल ए0डी0ओ0 पंचायत 9839107509, नोडल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी 9450830294, 9838113340 व विकासखंड हिलौली का कंट्रोल रूम नंबर 9454 465458, सहायक नोडल अधिकारी कौशल किशोर एडीओ पंचायत 9651391516, नोडल अधिकारी रवीन्द्र मिश्रा खंड विकास अधिकारी 9450830294, 9129526801 व विकासखंड सिकन्दर करन का कंट्रोल रूम नंबर 9554465455, सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी एडीओ पंचायत 7985752839, नोडल अधिकारी राजेश कुमार झा, उपायुक्त श्रम रोजगार /खंड विकास अधिकारी 9415314996 व विकासखंड सफीपुर कंट्रोल रूम का नंबर 8004199023 सहायक नोडल अधिकारी छोटेलाल, एडीओ पंचायत 9451870786, नोडल अधिकारी पंकज गौतम, खंड विकास अधिकारी 8004199023, 9454465448 व विकासखंड बांगरमऊ का कंट्रोल रूम नंबर 8953072881, सहायक नोडल अधिकारी बेचेलाल ए0डी0ओ0 पंचायत 7985345118, नोडल अधिकारी अमित कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी 9140945416, 8004674800 व विकासखंड बिछिया का कंट्रोल रूम नंबर 9554465454, सहायक नोडल अधिकारी रवि शर्मा ए0डी0ओ0 पंचायत 9936472734, नोडल अधिकारी चंद्रशेखर, खंड विकास अधिकारी 8765786170, 8081599974 व विकासखंड सि0 सिरोसी का कंट्रोल रूम नंबर 7388554508, सहायक नोडल अधिकारी श्री विनोद वर्मा ए0डी0ओ0 पंचायत 9415435532, नोडल अधिकारी श्रीमती साधना दीक्षित खंड विकास अधिकारी 9454465453, 9839221141 व विकासखंड गंज मुरादाबाद का कंट्रोल रूम नंबर 9454465445, सहायक नोडल अधिकारी धर्मदास ए0डी0ओ0 पंचायत 9005046856, नोडल अधिकारी अमित कुमार मिश्रा खंड विकास अधिकारी 8574715168 तथा विकासखंड नवाबगंज का कंट्रोल रूम नंबर 9454465452, सहायक नोडल अधिकारी विनीत मिश्रा एडीओ पंचायत 9453545376, नोडल अधिकारी राम उजागिर द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी/ खंड विकास अधिकारी 9454465443 को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि ग्रामीण जनता को ब्लाक स्तर पर अगर किसी तरह की परेशानी हो रही है तो दिये गये सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि कंट्रोल रूम अग्रिम आदेशों तक अनवरत क्रियाशील रहेंगे। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही के लिए संबंधित कार्मिक/सहायक नोडल अधिकारी के साथ-साथ नोडल अधिकारी/खंड विकास अधिकारी भी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माने जाएंगे। कंट्रोल रूम में एक-एक पंजिका रखी जाएगी। जिसमें प्राप्त होने वाली सूचनाओं का तिथि व समय डालकर अंकन किया जाएगा। सूचनाओं का समयबद्ध आदान-प्रदान जिला पंचायत राज अधिकारी के

Home / Unnao / कोविड-19 – खंड विकास अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम ग्रामीण क्षेत्रों की शिकायतें उनकी दूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो