scriptकैराना लोकसभा सीट से सांसद प्रदीप चौधरी का रिपोर्ट कार्ड | Patrika News
यूपी न्यूज

कैराना लोकसभा सीट से सांसद प्रदीप चौधरी का रिपोर्ट कार्ड

कैराना लोकसभा से भारतीय जनती पार्टी की 73 वर्षीय प्रदीप चौधरी सांसद हैं। दिल्ली से कैराना की दूरी 103.3 किलोमीटर है।

शामलीMay 08, 2024 / 05:58 pm

Janardan Pandey

kairana mp
‘सांसद के रिपोर्ट कार्ड’ यूपी की पॉपुलर सीटों में से एक कैराना लोकसभा की सीट हैं। यहां से भारतीय जनती पार्टी के 71 वर्षीय प्रदीप चौधरी सांसद हैं। प्रदीप चौधरी ने 2019 के चुनाव में सपा-बसपा के साझा उम्मीदवार सपा के तबसूम हसन को 92,160 वोटों से हराकर यह सीट जीत ली।

प्रदीप चौधरी सिर्फ 18 संसदीय डिबेट में लिया हिस्सा

प्रदीप चौधरी की डिबेट में हिस्सेदारी मात्र 18 है।
डिबेट में हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 45.7
यूपी के सांसदों का एवरेज 60

  • कैराना में गंगा नदी पर पुल बनाने की मांग
  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एम्स की स्थापना की आवश्यकता के संबंध में
    सोर्सः पीआरएस

सवाल पूछने में नेशनल एवरेज से 192 सबसे पिछे हैं प्रदीप चौधरी

प्रदीप चौधरी ने कोई सवाल नहीं पूछा
संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 210
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 151
  • उत्तर प्रदेश में अटल भूजल योजना
  • उत्तर प्रदेश में महिला शक्ति केंद्र

कैराना के लिए सांसद को कुल प्रस्तावित सैंक्शन बजट 17 करोड़ रुपए

कुल मिले बजट: 9.5 करोड़ रुपए
बचा हुआ बजटः 0.62 करोड़ रुपए
समयकालः साल 2019 से लेकर 2023 तक
सोर्सः एमपी लैड्स

प्रदीप चौधरी की संसद में कुल हाजिरी 93% रही है


सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83%
संसद के कार्यवाही में हिस्सा लेने में प्रदीप चौधरी
नेशनल एवरेज से 14% आगे व
स्टेट एवरेज से 10% आगे हैं।
समय कालः बजट सेशन 2019 से लेकर विंटर सेशन 2023
सोर्सः पीआरएस इंडिया

प्रदीप चौधरी ने कितने प्राइवेट मेंबर बिल लाएं?

सांसद प्रदीप चौधरी ने पूरे पांच साल के कार्यकाल में एक भी प्राइवेट मेंबर बिल पेश नहीं किया।

(इस खबर के शोध कार्य में किशन चौबे ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।)

Hindi News/ UP News / कैराना लोकसभा सीट से सांसद प्रदीप चौधरी का रिपोर्ट कार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो