scriptLok Sabha Election 2024: संभल में चुनाव को लेकर डीएम के आदेश, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कराएं मतदान | DM orders regarding elections in Sambhal | Patrika News
सम्भल

Lok Sabha Election 2024: संभल में चुनाव को लेकर डीएम के आदेश, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कराएं मतदान

Sambhal News: यूपी के संभल में चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि मतदान को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ पूरा कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

सम्भलApr 25, 2024 / 09:09 am

Mohd Danish

DM orders regarding elections in Sambhal

DM orders regarding elections in Sambhal

Lok Sabha Election 2024: संभल में चुनाव को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने मास्टर ट्रेनर के साथ मॉक पोल, वीडियोग्राफी, मतपत्र अभिलेख व वीवीपैट की पर्ची को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि मतदान को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ पूरा कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
प्रशिक्षण में प्रभारी मतदान कार्मिक व सीडीओ भरत कुमार मिश्र ने कहा कि ट्रेनिंग देने जा रहे सभी मास्टर ट्रेनर पीठासीन अधिकारियों समेत मतदान कार्मिक प्रथम, द्वितीय व तृतीय को अच्छी तरह से प्रशिक्षण दें। बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि आगामी 27 से 30 अप्रैल तक इस्लामनगर रोड बहजोई स्थित एंग्लो वैदिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मतदान कार्मिकों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें पीठासीन अधिकारी समेत मतदान कार्मिक प्रथम, द्वितीय व तृतीय शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय प्रशिक्षण में 1815 पोलिंग पार्टियों के हिसाब से कुल 7260 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने पकड़ा, खौफ के साए में रहे लोग, मची रही अफरा-तफरी

प्रत्येक पाली में 240 पोलिंग पार्टियों के हिसाब से 960 मतदान कार्मिक शामिल रहेंगे। सभी मास्टर ट्रेनर अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले, जिससे कि वह मतदान कार्मिकों को ठीक से प्रशिक्षण दे सकें। भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह ने से पीठासीन अधिकारियों के कार्य समेत ईवीएम मशीन, मशीनों का प्रोटोकॉल, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, मॉक पोल आदि की जानकारी दी। इस बीच पीडी ज्ञान सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, आईटीआई चंदौसी के प्रधानाचार्य एसके वार्ष्णेय आदि रहे।

Hindi News/ Sambhal / Lok Sabha Election 2024: संभल में चुनाव को लेकर डीएम के आदेश, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कराएं मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो