scriptबनारस में मिले आठ नए कोरोना मरीज, एक पुलिस जवान व स्वास्थकर्मी भी पॉजीटिव | 8 news corona patients in varanasi | Patrika News
वाराणसी

बनारस में मिले आठ नए कोरोना मरीज, एक पुलिस जवान व स्वास्थकर्मी भी पॉजीटिव

जिले में मंगलवार को कोरोना के एक भी मामले न आने के बाद बुधवार को फिर आठ पॉजीटिव केस सामने आए हैं।

वाराणसीMay 27, 2020 / 08:36 pm

Abhishek Gupta

Coronavirus: अहमदाबाद में कोरोना से करीब 700 मौतें

Coronavirus: अहमदाबाद में कोरोना से करीब 700 मौतें

वाराणसी. जिले में मंगलवार को कोरोना के एक भी मामले न आने के बाद बुधवार को फिर आठ पॉजीटिव केस सामने आए हैं। सभी संक्रमितों को जिला प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। लगातार बढ़ रहे मामले स्वास्थ्य विभाग की चिंता का कारण बन रहे हैं। आज मिले संक्रमितों में 6 प्रवासी हैं, जो अन्य राज्यों और शहरों से वाराणसी आए हैं। वहीं एक पुलिसकार्मी और एक स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना मरीजों को लेकर सरकार ने बदले नियम, अब इतने समय में किया जाएगा अस्पताल से डिस्चार्ज

बतादें की वाराणसी में सोमवार तक कोरोना के कुल 152 मामले सामने आए थे, जिसके बाद मंगलवार को एक भी संक्रमित नहीं मिला था। बुधवार को एक बार फिर वाराणसी में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जिले में कोरोना के 8 मामले सामने आए हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 160 हो गयी है। वहीं बुधवार को वाराणसी के 7 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- यहां एक साथ मिले 16 नए कोरोना संक्रमित, HIV मरीज ने छह दिनों में दी कोविड-19 को मात

तेजी से हो रहा सेहत में सुधार
बनारस के लोगों के लिए ये बेहद अच्छी बात है कि यहां लगातार संख्या अधिक होने के बाद भी बड़ी संख्या में मरीज जल्दी रिकवर हो रहे हैं। अब तक मिले 160 पॉजीटिव केस में जिले में 90 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। जबकि चार की जान जा चुकी है। वही 66 सक्रिय हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Home / Varanasi / बनारस में मिले आठ नए कोरोना मरीज, एक पुलिस जवान व स्वास्थकर्मी भी पॉजीटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो