scriptदलदल में धंसने से मासूम की मौत, घंटों बाद मिली डेड बॉडी | child death in trap of swamp in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

दलदल में धंसने से मासूम की मौत, घंटों बाद मिली डेड बॉडी

पुलिस के नहीं आने पर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, एनडीआरएफ की मदद से खोजा गया बच्चे का शव

वाराणसीOct 25, 2019 / 07:11 pm

Devesh Singh

Daldal

Daldal

वाराणसी. कैंट थाना क्षेत्र के हुकुलगंज के डगरहवा घाट के पास सात साल का बच्चा दलदल में धंस गया। इसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ बच्चे को खोजने का काम शुरू किया। कुछ देर तक पुलिस नहीं आयी तो स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाया और एनडीआरएफ को बुला कर बच्चे की खोज शुरू की है। बच्चे का पता लगाने के लिए जेसीबी तक बुलायी गयी थी। काफी मेहनत के बाद बच्चे की बॉडी मिल गयी है उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े:-एयरपोर्ट पर सेटेलाइट फोन के साथ पकड़ी गयी अमेरिकी महिलाएं
dead boy Garg
IMAGE CREDIT: Patrika
वरूणा कॉरीडोर के पास पहले मरे हुए जानवर का चमड़ा निकाला जाता था वही पास में चर्बी को रखने के लिए गड्डा बनाया गया था। वरुणा में आयी बाढ़ के चलते भी वहां पर पानी जमा हो गया था। सारा इलाका दलदल बन चुका है। हुकुलगंज निवासी विरेन्द्र प्रताप जो एक निजी मेडिकल स्टोर में काम करता है उसका सात साल का बेटा गर्ग खेलते हुए दलदल के पास जा पहुंचा। अचानक बच्चा दलदल में फंस गया। बच्चा जब खुद को बाहर निकालने का प्रयास किया तो वह धंसता ही चला गया। स्थानीय लोगों ने बच्चे को धंसते हुए देखा तो उसे बचाने का प्रयास किया। लोगों ने घटना की तुरंत जानकारी पुलिस को दी थी। आरोप है कि पुलिस एक घंटे बाद आयी। इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू किया। कैंट थाना प्रभारी ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाया ओर बच्चे की खोज के लिए एनडीआरएफ बुलाने के साथ जेसीबी मशीन भी लगायी गयी। दलदल इतना खतरनाक बच चुका है कि बच्चे को खोजने में काफी समय लगा। किसी तरह बच्चे को दलदल से निकाला कर चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दलदल के चलते पहले भी एक व्यक्ति की जान जा चुकी है इसके बाद भी दलदल वाले गड्डे को पाटने का इंतजाम नहीं किया गया।
यह भी पढ़े:-सर्राफा करोबारी को गोली मार कर लाखों की लूट, पिता को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गया 10 साल का मासूम

Home / Varanasi / दलदल में धंसने से मासूम की मौत, घंटों बाद मिली डेड बॉडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो