वाराणसी

वाराणसी से Statue of Unity के लिये सीधी ट्रेन सेवा शुरू, जानिये Kashi Kevadia Train का किराया और शेड्यूल

27 घंटे 50 मिनट में Kashi Kevadia Train वाराणसी से Statue of Unity के शहर केवड़िया पहुंचा देगी
जनरल का किराया महज 470 रुपए, फर्स्ट एसी में सफर करने पर देना होगा 4,945 रुपये

वाराणसीJan 17, 2021 / 09:12 pm

रफतउद्दीन फरीद

काशी से केवड़िया ट्रेन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से स्टेच्यु ऑफ युनिटी की सैर आसान हो गई। पीएम ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वाराणसी के कैंट स्टेशन से काशी-केवड़िया महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेन वाराणसी से केवड़िया का 1614 किलोमीटर का सफर 27 घंटे 5 मिनट में पूरा करेगी। गुजरात के केवड़िया में ही दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ युनिटी बनी है, जिसे देखने दुनिया भर से लोग आते हैं। सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद अब वाराणसी से वहां जाना और सुगम हो गया। यह साप्ताहिक ट्रेन उद्घाटन वाले दिन ही यात्रियों से फुल होकर केवड़िया के लिये रवाना हुई।

इसे भी पढ़ें- काशी से स्टेच्यू ऑफ युनिटी जाना हुआ आसान, पीएम मोदी ने वाराणसी-केवड़िया ट्रेन को दिखायी हरी झंडी

इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इतिहास में यह पहला मौका है जब देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह किे लिये इतनी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई। पीएम ने कहा कि केवड़िया की पहचान देश को एक भारत श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा से है।

इसे भी पढ़ें- IIT BHU देगा Startups को उड़ान, मदद को आगे आया एचडीएफसी बैंक

पीएम ने कहा कि स्टेच्यू ऑफ युनिटी को देखने के लिये अब स्टेच्यु ऑफ लिबर्टी से ज्यादा लोग पहुंचने लगे हैं। प्रतिमा के लोकार्पण के बाद करीब 50 लाख लोग स्टेच्यु ऑफ युनिटी को देखने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक अध्ययन के मुताबिक कुछ दिन बाद रोजाना यहां एक लाख लोग पहुंचेंगे। पीएम ने कहा कि रेल कनेक्टिविटी का लाभ पर्यटकों के साथ-साथ केवड़िया के आदिवासी भाई बहनों के जीवन में भी बदलाव लाने जा रह रही है। यहां रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे।

इसे भी पढ़ें- GOLD खरीदने का सही समय, नए साल में जारी है सोने की कीमतों में गिरावट

पीएम ने कहा कि बीते वर्षों में देश में रेलवे के पूरे तंत्र में व्यापक बदलाव करने के लिए काम किया गया है। ये काम सिर्फ बजट बढ़ाना – घटाना, नई ट्रेनों की घोषणा करने तक सीमित नहीं रहा। ये परिवर्तन अनेक मोर्चों पर एक साथ हुआ है।

इसे भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन दिल्ली से वाराणसी का किराया 3400 रुपये, जानिये अयोध्या, आगरा और लखनऊ का कितना लगेगा

ये लोग रहे मौजूद

काशी केवड़िया ट्रेन की रवानगी के मौके पर कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहां बड़े एलईडी डिस्प्ले से पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान यूपी के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, महापौर मृदुला जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी, एडीआरएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी, स्टेशन निदेशक आनंद मोहन समेत अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- मृतक आश्रित कोटे पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, विवाहिता पुत्री भी नौकरी पाने की हकदार

एक नजर में ट्रेन

इसे भी पढ़ें- देश का पहला कोयला क्वालिटी मैनेजमेंट रिसर्च सेंटर आईआईटी बीएचयू में खुलेगा

ये है किराया

Home / Varanasi / वाराणसी से Statue of Unity के लिये सीधी ट्रेन सेवा शुरू, जानिये Kashi Kevadia Train का किराया और शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.