scriptकाशी विद्यापीठ में युवा संसद महोत्सव का आयोजन 28 को, वाराणसी व भदोही के प्रतिभागी लेंगे भाग | Kashi Vidyapith organised Youth Parliament Festival on 28 January | Patrika News
वाराणसी

काशी विद्यापीठ में युवा संसद महोत्सव का आयोजन 28 को, वाराणसी व भदोही के प्रतिभागी लेंगे भाग

राष्ट्रीय स्तर पर चयनित तीन प्रतिभागियों को मिलेगा लाखों का इनाम, इन छह विषयों पर रखना होगा अपना विचार

वाराणसीJan 27, 2019 / 05:17 pm

Devesh Singh

Youth Parliament Festival

Youth Parliament Festival

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में युवा संसद महोत्सव का आयोजन २८ जनवरी को किया गया है। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के तीन विजेताओं को लाखों का पुरस्कार मिलेगा। प्रथम को दो लाख, द्वितीय को डेढ़ व तृतीय को एक लाख का पुरस्कार मिलेगा। साथ ही मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
यह भी पढ़े:-लोकसभा चुनाव में पहली बार पीएम नरेन्द्र मोदी व राजा भैया होंगे आमने-सामने, मचेगा हड़कंप
महत्मा गांधी काशी विद्यापीठ को वाराणसी के साथ भदोही के युवा संसद महोत्सव कराने की जिम्मेदारी मिली है। काशी विद्यापीठ को नोडल सेंटर बनाया गया है। प्रतियोगिता के लिए दोनों जिलों से ७० प्रतिभागियों का वाक इन डिजिटल स्क्रीनिंग से चयन किया गया है। 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे गांधी अध्ययनपीठ में निर्णायक मंडल के सदस्यों के सामने प्रतिभागी दो से तीन मिनट पर छह विषयों पर अपनी बात रख सकते हैं। आतंकवाद पर भारत द्वारा स्थापित वैश्विक दृष्टिकोण, आर्थिक अपराधियों पर भारत सरकार द्वारा स्थापित दृष्टिकोण, जलवायु परिवर्तन पर भारत का वैश्विक दृष्टिकोण, खेलो इंडिया, उदीयमान खिलाडिय़ों के लिए उपयुक्त मंच व भारतीय खिलाडिय़ों के लिए पहचान स्थापित करने का उपयुक्त समय विषय पर अपनी बात कह सकते हैं। निर्णायक मंडल के सदस्य अभिव्यक्ति कौशल, विषय की जानकारी, विचारों की स्पष्टता, व्यवहार के आधार पर पांच प्रतिभागियों की वरिष्ठता सूची तैयार करेंगे। इस वरियता सूची में प्रथम तीन स्थान पर अपने वालों को ही राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जायेगा।
यह भी पढ़े:-आजादी के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की इस धरोहर पर नहीं फहराया गया तिरंगा, पुलिस करती है गिरफ्तार

Home / Varanasi / काशी विद्यापीठ में युवा संसद महोत्सव का आयोजन 28 को, वाराणसी व भदोही के प्रतिभागी लेंगे भाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो