scriptBREAKING: काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव: राहुल दुबे अध्यक्ष तो रोशन बने उपाध्यक्ष | Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith student election 2017 results | Patrika News
वाराणसी

BREAKING: काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव: राहुल दुबे अध्यक्ष तो रोशन बने उपाध्यक्ष

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव 2017 में महामंत्री पद पर अनिल यादव और पुस्ताकालय मंत्री पद पर रवि प्रताप सिंह काे मिली जीत

वाराणसीNov 03, 2017 / 05:45 pm

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Winners

काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव: राहुल दुबे अध्यक्ष तो रोशन बने उपाध्यक्ष

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव 2017 में राहुल दुबे ने बाजी मारते हुए अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर रोशन कुमार, महामंत्री पर अनिल यादव और पुस्तकालय मंत्री पद पर रवि प्रताप सिंह चुने गये।

अध्यक्ष पर पर निर्दल प्रत्याशी राहुल दुबे 2365 वोट पाकर ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के वाल्मिकी उपाध्याय (1393 वोट) को 972 मतों के भारी अंतर से मात दी। जबकि समाजवादी छात्रसभा व एनएसयूआई के संयुक्त प्रत्याशी वरुण यादव 916 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, 36 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया और 15 वोट अवैध पड़े।

उपाध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा व एनएसयूआई के संयुक्त प्रत्याशी रोशन कुमार (3185 वोट) ने एबीवीपी के दयाशंकर यादव (1458 वोट) को 1727 मतों के भारी अंतर से मात दी। जबकि 55 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया और 27 वोट अवैध पड़े।

निर्दल प्रत्याशी अनिल यादव ने 2842 वोट पाकर महामंत्री पद पर कब्जा जमाया। वहीं, एबीवीपी की अंकिता सिंह 1690 वोट के साथ दूसरे और समाजवादी छात्रसभा व एनएसयूआई के संयुक्त प्रत्याशी बिपिन यादव मात्र 95 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जबकि 85 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया और 13 वोट अवैध पड़े।

वहीं, पुस्तकालय मंत्री पद पर समाजवादी छात्रसभा व एनएसयूआई के संयुक्त प्रत्याशी रवि प्रताप सिंह 2084 मतों के साथ जीत हासिल की। वहीं, एबीवीपी के सर्वेश पाठक को 1453 वोट और कु. माया 1090 वोट के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं, 73 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया और 25 वोट अवैध पड़े।
एबीवीपी का नहीं खुला खाता

इस तहर विश्वविद्यालय के प्रमुख चार पदों में से दो पर समाजवादी छात्रसभा व एनएसयूआई के संयुक्त प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया तो दो पद निर्दल के खाते में गई। वहीं, एबीवीपी को निराशा हाथ लगी। एबीवीपी का खाता भी नहीं खुल सका।
यह भी पढ़ें

छात्रसंघ चुनाव के दौरान बवाल, जमकर पथराव

चुनाव में कुल 58.10 फीसदी वोटिंग

काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव के 58.08 फीसदी वोटिंग हुई । कुल 8137 में से 4725 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 3210 छात्र और 1555 छात्राओं ने वोट डाला।

Home / Varanasi / BREAKING: काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव: राहुल दुबे अध्यक्ष तो रोशन बने उपाध्यक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो