scriptMother ran away leaving her child at Assi Ghat in Varanasi | वाराणसी के अस्सी घाट पर बच्ची छोड़कर भागी मां, भेलपूरी बेचने वाली महिला ने लगाया गले, कहा घर आयी है अष्टमी | Patrika News

वाराणसी के अस्सी घाट पर बच्ची छोड़कर भागी मां, भेलपूरी बेचने वाली महिला ने लगाया गले, कहा घर आयी है अष्टमी

locationवाराणसीPublished: Oct 22, 2023 09:31:18 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

वाराणसी के अस्सी घाट पर नवरात्रि की अष्टमी तिथि को एक महिला अपनी दो माह की बच्ची छोड़कर फरार हो गई। इस बच्ची को घाट पर भेलपूरी बेचने वाली महिला ने अपने पास रखा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Mother ran away leaving her child at Assi Ghat in Varanasi
Varanasi News
वाराणसी। नवरात्रि पर पूरा देश मां दुर्गा की उपासना में लीन है। लोग नारी शक्ति का पूजा कर रहे हैं। वहीं धर्म की नगरी काशी में अस्सी घाट पर रविवार शाम एक महिला अपनी दो माह की बच्ची को छोड़कर फरार हो गई। महिला ने उसे कपडे में लपेटकर घाट पर रखा और वहां से निकल ली। यह देख घाट पर भेलपूरी बेचने वाली स्थानीय निवासी सविता ने बच्ची को उठाया और उसके लिए कपडे मंगाए और दूध भी मंगवाकर पिलवाया। सविता ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और बच्ची को लेकर घर चली आई। सविता ने बताया कि अष्टमी के दिन उनके घर मां स्वयं आई हैं। हम इसे पालेंगे यदि इसके मां बाप इसे लेने नहीं आते हैं तो।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.