नीली-पीली साड़ी पहनकर आई थी महिला सविता ने बताया कि वह घाट पर मौजूद थी। तभी एक महिला पीली और नीली साड़ी पहनकर गोद में कुछ लिए हुए घाट पर आई और गोद में लिए हुए सामान को घाट के फर्श पर रखकर पहले कुछ देर टहली और फिर वहां से फरार हो गई। इसपर वहां जाकर देखा तो कपडे में एक दो माह की लड़की थी जिसे गोद उठाया और उसके लिए घर से कपड़े मंगाए और दूध की बोतल मंगवाकर उसे दूध पिलवाया।
पुलिस को दी सूचना सविता ने बताया कि हमने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी है और बच्ची को लेकर घर आ गए हैं। सविता ने कहा की आज महाअष्टमी है और मां साक्षात् मेरे पास आई हैं। इसका नाम अस्टमी रखूंगी और यदि कोई इसे लेने नहीं आएगा तो इसका भरणपोषण भी मै करूंगी और इसे पालूंगी। वहीं नियमतः ऐसी किसी बच्ची को पुलिस कब्जे में लेकर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द करती है और चाइल्ड लाइन फिर जरूरी कार्रवाई के बाद ही इसे किसी को गोद दे सकता है।