वाराणसी के अस्सी घाट पर बच्ची छोड़कर भागी मां, भेलपूरी बेचने वाली महिला ने लगाया गले, कहा घर आयी है अष्टमी
वाराणसीPublished: Oct 22, 2023 09:31:18 pm
वाराणसी के अस्सी घाट पर नवरात्रि की अष्टमी तिथि को एक महिला अपनी दो माह की बच्ची छोड़कर फरार हो गई। इस बच्ची को घाट पर भेलपूरी बेचने वाली महिला ने अपने पास रखा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Varanasi News
वाराणसी। नवरात्रि पर पूरा देश मां दुर्गा की उपासना में लीन है। लोग नारी शक्ति का पूजा कर रहे हैं। वहीं धर्म की नगरी काशी में अस्सी घाट पर रविवार शाम एक महिला अपनी दो माह की बच्ची को छोड़कर फरार हो गई। महिला ने उसे कपडे में लपेटकर घाट पर रखा और वहां से निकल ली। यह देख घाट पर भेलपूरी बेचने वाली स्थानीय निवासी सविता ने बच्ची को उठाया और उसके लिए कपडे मंगाए और दूध भी मंगवाकर पिलवाया। सविता ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और बच्ची को लेकर घर चली आई। सविता ने बताया कि अष्टमी के दिन उनके घर मां स्वयं आई हैं। हम इसे पालेंगे यदि इसके मां बाप इसे लेने नहीं आते हैं तो।