
aloo bhajiya and kachori
सामग्री -
कचौरी के लिए
गेहूं का आटा - 2 कप (250 ग्राम)
सूजी - ½ कप (80 ग्राम)
कलौंजी - ½ छोटी चम्मच
अजवायन - ½ छोटी चम्मच
नमक - ½ छोटी चम्मच से थोडा सा ज्यादा या स्वादानुसार
सरसों का तेल - कचौरी तलने और आटे में डालकर गूथने के लिए
आलू भुजिया के लिए
आलू - 500 ग्राम (छोटे आलू)
हरा धनियां - 4-5 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
अमचूर - ½ छोटी चम्मच
नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
सरसों का तेल - 4-5 टेबल स्पून
लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
हींग - 1 पिंच
जीरा - 1.5 छोटी चम्मच
अदरक - 1 इंच टुकडा़
काली मिर्च - 20-25
हरी मिर्च - 1 बारीक कटी हुई
हरा धनिया - 1 छोटी चम्मच
सरसों का तेल - कचौरी तलने के लिए
विधि -
एक बड़े प्याले में गेहूं का आटा निकाल लीजिए। इसमें सूजी, अजवायन, कलौंजी, नमक और 4 छोटी चम्मच तेल डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए और गुनगुने पानी की सहायता से पूरी के जैसा सख्त आटा गूंथकर तैयार कर लीजिए। आटे को 20 मिनट के लिए ढककर रख दीजिये, आटा फूल कर सैट हो जाएगा। जब तक आटा सैट होता है, तब तक आलू की भुजिया बनाकर तैयार कर लीजिए।
आलू को अच्छी तरह धोकर सुखा लीजिए और फिर इन्हें बिना छीले ही 2 या 4 टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए। कढा़ई में तेल डालकर गरम कीजिए। तेल गरम होने पर इसमें ½ छोटी चम्मच जीरा और हींग डालकर भूनें। जीरा तड़कने पर इसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, कटे हुए आलू, नमक, लाल मिर्च पाउडर और बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए। आलूओं को 2-3 मिनिट लगातार चलाते हुए भूनें।
सारे मसाले आलू में अच्छे से मिल जाने पर इसमें 2-3 टेबल स्पून पानी डालकर ढककर के 5 मिनिट के लिए धीमी आंच पर पकने दीजिए और इसके बाद चैक कीजिए। इसी तरह जब तक आलू अच्छे से पक नहीं जाते सब्जी को बीच-बीच में चैक करते रहें, पानी कम होने पर थोड़ा पानी और डाला जा सकता है। जब तक सब्जी बन रही है, मसाला पीस कर तैयार कर लीजिए। मिक्सर में बचा हुआ जीरा, काली मिर्च, अदरक और 1-2 स्पून पानी डालकर पेस्ट बना लीजिए।
आलू को चैक करें और पक (नरम हो) जाने पर इसमें अमचूर पाउडर, हरा धनिया और पिसा हुआ मसाला डालकर 2-3 मिनट तेज आंच पर चलाते हुए अच्छे से मिक्स करते हुए पका लीजिए। आलू भुजिया बनकर तैयार है। गैस बंद कर दीजिए और भुजिया को प्याले में निकाल लीजिए।
अब तक आटा सैट हो चुका है। हाथ पर थोडा़ सा तेल लगाकर आटे को मसल लीजिए। आटे से छोटे नींबू के आकार की 18-20 लोईयां तोड़ लीजिए। लोईयों को गोल करके पेड़े जैसा बनाकर के रख लीजिए। अब एक लोई उठाएं , चकले पर रख कर के बेलन की मदद से 3 - 3 1/2 इंच के व्यास में बेलकर तैयार कर लीजिए।
कचौरियां तलने के लिए कढ़ाई में तेल डालकर अच्छा गर्म कीजिए। तेल को मीडियम गर्म रहने पर तेल में बेली हुई पूरी डाल दीजिए और मीडियम आग पर कचौरी को पलट-पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए, तली हुई कचौरी को प्लेट में बिछे नैपकिन पेपर पर निकाल कर रख लीजिए। सारी कचौरियां इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिए। गरमा गरम कचौरी भुजिया तैयार है। कचौरी भुजिया के साथ भूने टमाटर की चटनी परोसें आपको बहुत पसन्द आएंगी।
अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं। आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं। कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा। तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।
Published on:
07 Feb 2018 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allशाकाहारी
रैसिपीज
ट्रेंडिंग
