
bharwa tamatar
भरवां सब्जियां वैसे तो बनाने में थोड़ी मुश्किल लगती हैं, लेकिन यह खाने में भी बहुत टेस्टी लगती हैं। टमाटर हर घर में मौजूद रहते हैं, ऐसे में इसकी भरवां सब्जी बनाना भी सहूलियत भरा है। यहां पढ़ें भरवां टमाटर बनाने की रेसिपी -
सामग्री -
टमाटर - 8 (मीडियम आकार के) (600 ग्राम)
आलू - 2 (150 ग्राम) उबले हुए
पनीर - 100 ग्राम
तेल - 2-3 टेबल स्पून
हरा धनिया - 2 टेबल स्पून ( बारीक कतरा हुआ)
हींग -1 पिंच
जीरा - 1/4 छोटी चम्मच
अदरक का पेस्ट - 1 छोटी चम्मच
हरी मिर्च - 2 (बारीक कतरे हुए)
किशमिश -1 टेबल स्पून
काजू - 5-6
लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच से कम
गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच से कम
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
विधि -
टमाटर को धोकर पानी सूखने तक सुखाइए। इसके बाद टमाटर के ऊपर की तरफ चाकू से थोड़ा सा काटकर अलग करके एक कैप की तरह उसे हटा लीजिए। टमाटर के अन्दर से चाकू की सहायता से पल्प निकाल दीजिए, पल्प को एक अलग प्याले में रख दीजिए। सारे टमाटर इसी तरह से पल्प निकाल कर खोखला करके तैयार कर लीजिए। पल्प को मिक्सर से ग्राइंड करके और बारीक पेस्ट बना लीजिए।
काजू के 5 से 6 टुकड़े करते हुए काट लीजिए। आलू छीलकर बारीक काट लीजिए। पनीर को क्रम्बल कर लीजिए और थोड़ा सा पनीर बाद में कद्दूकस करने के लिए बचा लीजिए।
पैन गरम करके इसमें 1.5 तेल स्पून तेल डाल दीजिए। तेल गरम होने पर जीरा डालकर ब्राउन कीजिए, इसके बाद हींग, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर डालते हुए मसाला चलाइए। मसाले में आधा पल्प, लाल मिर्च पाउडर और 1/2 छोटी चम्मच नमक भी डालकर मिलाइए। इसे मसाले से तेल अलग होने तक पकाइए।
इसमें काजू, किशमिश और गरम मसाला डालकर मिक्स कर दीजिए। साथ में बारीक तोड़े आलू डालकर मिक्स करते हुए मैश कर लीजिए। आलू के मसाले के साथ अच्छे से भुन जाने के बाद क्रम्बल पनीर और हरा धनिया इसमें डाल दीजिए। इन्हें अच्छे से मिक्स करते हुए 1 से 2 मिनिट और पका लीजिए। टमाटर में भरने के लिए पिठ्ठी तैयार है। स्टफिंग को प्याले में निकाल लीजिए। खोखले किए गए टमाटर में चम्मच से स्टफिंग भरकर प्लेट में लगा कर रख दीजिए। ये टमाटर आप निम्न तरीकों से पका सकते हैं।
कढ़ाही गरम कीजिए। इसमें थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैला दीजिए। धीमी गैस पर कढ़ाही में टमाटर लगाकर, टमाटर के ऊपर एक टेबल स्पून तेल डाल लीजिए। टमाटर को ढककर धीमी आग पर 3 मिनिट तक पकाइए।
बाद में, सावधानी से चिमटे की सहायता से उनकी साइड बदल दीजिए ताकि ये हल्के नरम हो जाए। इन्हें ढककर 2 मिनिट पकने दीजिए। फिर से चैक कीजिए और इन्हें घुमाते हुए और तरफ से भी पका लीजिए। टमाटर को पकने में 7 से 8 मिनिट लगे हैं और हर 2 मिनिट में इन्हें घुमाकर पकाया जाता है।
भरवां टमाटर तैयार हैं। इन्हें सावधानी से एक-एक करके कढ़ाही से निकालकर प्लेट में रख लीजिए। इनके ऊपर थोड़ा सा हरा धनिया डालिए और पनीर कद्दूकस करके गार्निश कर दीजिए। स्टफ्ड टमाटर को चपाती, परांठे, नान के साथ परोस सकते हैं।
Published on:
03 Nov 2017 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allशाकाहारी
रैसिपीज
ट्रेंडिंग
