
paneer stuffed shimla mirch recipe
आमतौर पर शिमलामिर्च चाइनीज खाने में ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। आपने भी इसे चाउमीन, फ्राइड राइस, मंचूरियन आदि में एंजॉय किया होगा, लेकिन शिमला मिर्च बनाने का एक यमी तरीका और भी है। आप पनीर स्टफ्ड शिमला मिर्च बना सकते हैं। यह झटपट तैयार हो जाती है और खाने में भी टेस्टी लगती है। यहां पढ़ें पनीर स्टफ्ड शिमला मिर्च रेसिपी -
सामग्री -
शिमला मिर्च - 4 (400 ग्राम)
पनीर - 250 ग्राम
हरे मटर के दाने - आधा कप
तेल - 2-3 टेबल स्पून
हरा धनिया - 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
जीरा - ½ छोटी चम्मच
हींग - 1 पिंच
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
अदरक पेस्ट - ½ छोटी चम्मच
हरी मिर्च - 2 बारीक कटी हुई
लाल मिर्च - 1/2 छोटी चम्मच
अमचूर - 1/2 छोटी चम्मच
नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
विधि -
स्टफिंग तैयार करें
इसके लिए पैन में २ छोटे चम्मच तेल डाल कर गरम कर लीजिए। हींग और जीरा डाल दीजिए। जीरा भुनने के बाद हरी मटर के दाने डाल दीजिए, मसाला मिलाते हुए भूनिए और ढककर के 1-2 मिनिट धीमी आग पर पका लीजिए। मटर के भून जाने पर इसमें हल्दी पाउडर, अदरक का पेस्ट, बारीक कटी, हरी मिर्च, धनिया पाउडर, क्रम्बल किया हुआ पनीर, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक और हरा धनिया डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिलने तक मिलाएं।
स्टफिंग बनकर के तैयार है। गैस से उतार लीजिए और ठंडा होने दीजिए।
शिमला मिर्च तैयार कर लीजिए।
शिमला मिर्च अच्छी तरह धोइए, पानी सुखा लीजिये अब उनके डन्ठल चाकू की सहायता से निकाल दीजिए, साथ ही उनके अन्दर के बीज भी निकाल कर हटा दीजिए।
एक शिमला मिर्च लीजिए और इसमें पनीर की स्टफिंग भर दीजिए। सारे शिमला मिर्च भर कर तैयार कर लीजिए।
पैन में २ टेबल स्पून डाल कर गरम कीजिए। तेल गरम होने पर इसमें 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर और 1/4 छोटी चम्मच नमक डाल कर मिला दीजिए अब इसमें शिमला मिर्च लगा कर रख दीजिए, और ढक दीजिए। २ मिनिट बाद ढक्कन खोलकर उनको पलट दीजिए। अब दुबारा ढक दीजिए। 2-3 मिनिट बाद खोलिए और जिस ओर शिमला मिर्च नहीं सिके हैं उस साइड नीचे की तरफ करते हुए पलट दीजिए। शिमला मिर्च को सारे तरफ घुमा घुमा कर, हल्का ब्राउन होने तक सेक लीजिए। शिमला मिर्च सारे तरफ सिक गये हैं, शिमला मिर्च बन कर तैयार हैं।
भरवां शिमला मिर्च को प्याले में निकाल कर रख लीजिए और हरे धनिए से सजाएं। स्वादिष्ट भरवां पनीर शिमला मिर्च को आप परांठे, नान, चपाती या चावल किसी के भी साथ परोसिए और खाइए।
Published on:
06 Oct 2017 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allशाकाहारी
रैसिपीज
ट्रेंडिंग
