Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव कई दिनों से यूपी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, “जनवरी 2013 में प्रयागराज कुंभ का आयोजन हुआ था। इतनी दुर्दशा कुंभ की कभी नहीं थी। उस कुंभ मेले की व्यवस्था अखिलेश यादव ने अपने चाचा मोहम्मद आजम खान को सौंपी थी। आने वाले तीर्थ यात्रियों को दुर्घटनाओं तक का शिकार होना पड़ा था। व्यवस्था अच्छी नहीं थी।”