30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

चलती बोलेरो में लगी आग, सहमे लोग

रविवार दोपहर बलौदाबाजार के मुख्य मार्ग पर स्थित अंबेडकर चौक के पास एक चलती बोरेलो वाहन में अचानक आग लग गई। वाहन से धुआं निकलते देख वाहन चालक ने फौरन गाड़ी रोक कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन बोलेरो पूरी तरह जल गई।

Google source verification

बलौदाबाजार. रविवार दोपहर बलौदाबाजार के मुख्य मार्ग पर स्थित अंबेडकर चौक के पास एक चलती बोरेलो वाहन में अचानक आग लग गई। वाहन से धुआं निकलते देख वाहन चालक ने फौरन गाड़ी रोक कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन बोलेरो पूरी तरह जल गई।
बोलेरो क्रमांक सीजी-04 केक्यू/ 3762 के चालक सैयद सिद्धीकी ने बताया कि वह गाड़ी का कांच लगवाने जा रहा था, इसी बीच वाहन से धुआं निकलते देख वह मुख्य मार्ग किनारे वाहन खड़ी कर दी। थोड़ी देर में धुआं के साथ वाहन के इंजन वाले हिस्से से आग की लपट निकलते लगी, जिसे देख वह वाहन से दूर भाग गया। और देखते ही देखते वाहन के चारो तरफ से आग की लपटे निकलने लगी।
लोगों ने सड़क के दोनों और का ट्राफिक बंद कराया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचते ही आग बुझाया गया तब तक वाहन पूरी तरह जल चुकी थी।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़