22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैमरा

Fujifilm GFX 50R कैमरा हुआ लॉन्च, बस 2 मिनट में जानें कीमत और फीचर्स

इस कैमरी की ख़ासियत यह है कि इसमें 43.8x32.9mm इमेज सेंसर लगा है, जो फुल फ्रेम में आने वाले अधिकतर सेंसर से काफी ज्यादा है।

Google source verification

नई दिल्ली: जापान की कंपनी Fujifilm ने अपने GFX सीरीज में 50 R मीडिया फॉर्मेट मिररलेस कैमरा लॉन्च कर दिया है। इस कैमरी की ख़ासियत यह है कि इसमें 43.8×32.9mm इमेज सेंसर लगा है, जो फुल फ्रेम में आने वाले अधिकतर सेंसर से काफी ज्यादा है। इसके अलावा कंपनी ने कैमरे के साथ मिररलेस कैमरों की अपनी एक्स सीरीज रेंज के लिए लेंस लाइनअप में दो एन एक्सएफ लेंसेस को भी शामिल किया है। इसमें XF 8-16mm f/2.8 R LM WR और XF 200mm f/2 OIS WR लेंस शामिल हैं।