नई दिल्ली: जर्मनी की कैमरा निर्माता कंपनी Leica Camera AG ऩे अपने D-Lux सीरीज में एक नया कांपैक्ट कैमरा भारतीय में लांच कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में बताया है कि ‘लेइका डी-लक्स 7’ ऑटोमेटिक एक्सपोजर मोड से लैस है, जो दिसंबर मध्य से बाजार में उपलब्ध होगा। बता दें इसका रेजोल्यूशन 17 मेगापिक्सल का है और यह कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें खींचने में सक्षम है। इसमें फास्ट लेइका डीसी वेरियो-समिल्कस 10.9-34 एमएम एफ/1.7-2.8 एएसपीएच जूम लेंस लगा है, जो बेहतरीन पिक्चर गुणवत्ता प्रदान करता है। आइए जानते हैं इसके अन्य फीचर्स…