धन प्राप्ति के लिए वास्तु में कुछ खास उपाय बताएं गए हैं। इन्हें अपनाने से व्यक्ति की सारी समस्याएं हल हो सकती हैं। इन उपायों के तहत जातक को राशिनुसार टोटकों को अपनाना चाहिए। इससे धन-धान्य की वृद्धि के साथ व्यक्ति की किस्मत भी चमकती है। इससे उसे भाग्य का साथ मिलने लगता है और उसके बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे।
वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में लाल रंग का रेशम का धागा रखना भी बहुत शुभ माना जाता है। आपको इस धागे में एक गांठ बांध कर रखनी होगी। इससे आपके धन ग्रह में आ रही समस्या दूर हो जाएगी।
आय को बढ़ाने के लिए पर्स में हमेशा सबसे बड़े नोट को नीचे रखें। जबकि इसके ऊपर क्रमशः छोटे नोटों को रखें। ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं। पर्स में पूर्णिमा के दिन छोटे से लाल रेशमी कपड़े में 21 साबूत चावल के दाने लपेटकर रखने से बेवजह धन का खर्च रुकता है। साथ ही धन की वृद्धि भी होती है
जिन लोगों के घरों में मां लक्ष्मी नहीं टिकती हैं उन्हें अपने घर के मुख्य द्वार पर पीतल के तीन सिक्कों को लाल रंग के धागे से बांधकर टांग दें। इससे घर में देवी मां का आगगमन होता है। आप चाहे तो फेंगशुई में मिलने वाले तीन सिक्कों का भी प्रयोग कर सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी तिजोरी हमेशा रुपयों से भरी रहे तो इन चाइनीज सिक्कों को अपने धन रखने के स्थान पर रखें। इसे रखने से पहले लाल कपड़ा जरूर बिछा लें। ऐसा करने से आपके पास हमेशा धन बना रहेगा। अगर आप किसी इंटरव्यू में या किसी खास काम से बाहर जा रहे हैं तो अपनी दाहिने पॉकेट में तांबे के तीन सिक्कों को लाल रंग के धागे से लपेटकर रख लें। इससे आपको कार्य में सफलता मिलेगी।
जिन लोगों को मनचाही नौकरी चाहिए या प्रतियोगी परीक्षा में सफलता चाहते हैं तो अपने कमरे के दक्षिण दिशा में चाइनीज सिक्के टांग दें। इससे आपका फोकस बढ़ेगा।