7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

नशीले पदार्थों की तस्करी व अपराधियों पर चला पुलिस का डंडा, 46 पुलिस टीम ने 160 जनों को पकड़ा

जिला पुलिस ने एसपी विकास सांगवान के नेतृत्व में रविवार को एरिया डोमिनेन्स अभियान के तहत अपराधों व अपराधियों के खिलाफ कानून का डंडा चलाया। जिले में 195 पुलिसकर्मियों की 46 टीमों ने 172 स्थानों पर दबिश देकर 160 जनों को गिरफ्तार किया।

Google source verification

नशीले पदार्थों की तस्करी व अपराधियों पर चला पुलिस का डंडा, 46 पुलिस टीम ने 160 जनों को पकड़ा
– हनुमानगढ़ पुलिस ने अपराधों के खिलाफ चलाया अभियान, 160 गिरफ्तार
– 195 पुलिसकर्मियों की टीम ने 172 स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा
हनुमानगढ़. जिला पुलिस ने एसपी विकास सांगवान के नेतृत्व में रविवार को एरिया डोमिनेन्स अभियान के तहत अपराधों व अपराधियों के खिलाफ कानून का डंडा चलाया। जिले में 195 पुलिसकर्मियों की 46 टीमों ने 172 स्थानों पर दबिश देकर 160 जनों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में छह, आबकारी अधिनियम में सात, आम्र्स एक्ट में दो तथा अन्य एक्ट में सात जनों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा स्थायी वारण्टी व गैर जमानती वारण्टी 56, एचएस हॉर्डकोर तीन एवं सामान्य प्रकरणों में एक व जघन्य अपराधों में तीन जनों को गिरफ्तार किया गया। जबकि समाजकंटकों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 75 जनों को पकड़ा गया।
गांजा व नशीली टेबलेट जब्त
एनडीपीएस एक्ट में टाउन पुलिस ने गांजा तस्करी का प्रकरण पंजीबद्ध कर एक जने को गिरफ्तार किया। आरोपी मदन दास पुत्र नारायण दास निवासी वार्ड 46 बिहारी मोहल्ला, टाउन के कब्जे से 700 ग्राम गांजा जब्त किया गया। जंक्शन पुलिस ने नशीली दवा तस्करी का एक मामला दर्ज कर एक जने को गिरफ्तार किया। आरोपी सोनू शर्मा पुत्र देवराज शर्मा निवासी वार्ड छह, मकान संख्या 3/169 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जंक्शन के कब्जे से 2250 नशीली गोलियां बरामद की गई। मामले की जांच सदर थाना प्रभारी को सौंपी गई है। वहीं आम्र्स एक्ट में टाउन पुलिस ने एक मामला दर्ज कर अवैध देशी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किए।