रायपुर . प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी ध्वस्त हो गई है। आए दिन रेप, हत्या और नशे के कारोबार का बोलबाला है। रायपुर में दिनदहाड़े लडक़ी को जला दिया जाता है। सरगुजा में पहाड़ी कोरवा नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद आरोप थाने से पुलिस को चकमा देकर भाग जाता है या भगा दिया जाता है। जांच विषय है। लेकिन पिछले पौने पांच सालों में सैकड़ों ऐसे अपराध हुए है जिसमें आज तक पीडि़ता को इस सरकार में न्याय नहीं मिला है।