अम्बिकापुर. जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने हेलीकॉप्टर राइडिंग से लौटे छात्रों के साथ अन्य छात्रों को बेहतर पढ़ाई लिखाई करने के लिए प्रोत्साहन मिलने की बात कही। हेलीकॉप्टर राइड के बाद छात्रों ने बताया कि पढ़ाई की लगन और कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम को हासिल किया गया है। दसवीं की परीक्षा में टॉप करने के बाद राजधानी रायपुर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड की। रायपुर से अंबिकापुर तक शिक्षा मंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर अंबिकापुर पहुंचे हैं, जो एक सपने के पूरा होने जैसा है, जिसके लिए छात्रों ने मुख्यमंत्री बघेल और छत्तीसगढ़ शासन का धन्यवाद व्यक्त किया।