बिलासपुर. कोरबा जिले के नगर पंचायत छुरीकला की जमीन पर स्थित वंदना विद्युत प्लांट की लगभग 250 मीटर ऊंची चिमनी को विस्फोटक लगाकर गिरा दिया गया है।
इसके साथ ही वंदना विद्युत प्लांट का नामो निशान छुरी से समाप्त हो गया है। लगभग 14 साल पहले कोरबा जिले की कटघोरा तहसील में वंदना विद्युत संयंत्र की स्थापना का काम वर्ष 2009 में शुरू हुआ था। 540 मेगावॉट का संयंत्र बनकर तैयार हुआ मगर चालू नहीं हो सका। प्लांट लगाने के लिए कंपनी को कर्ज देने वाले बैंकर्स ने संयंत्र को नीलाम कर दिया। इसे पंजाब की एक कंपनी ने ऊंची बोली लगाकर हासिल किया। लगभग दो साल से कंपनी संयंत्र की मशीन और स्ट्रक्चर को काटकर ले जा रही है। कंपनी ने चिमनी में डायनामाइड लगाकर मंगलवार सुबह विस्फोट कर गिरा दिया। कुछ ही सकेंड में चिमनी जमींदोज हो गई। बताया जा रहा है कि इस चिमनी में जो लोहे का प्रयोग हुआ है उसे बेचा जाएगा।