रायगढ़। आदिवासी विकास विभाग में छात्रावास निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर मंडल संयोजक की शिकायत पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने ठेकेदार को नोटिस थमाया है।
आदिवासी विकास विभाग में चर्चित मंडल संयोजक ने पिछले दिनों विभाग में कार्य कर रहे एक ठेकेदार की लिखीत में शिकायत कलेक्टर व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से की है। शिकातय में बताया गया हे कि बसंतपुर में चल रहे छात्रावास निर्माण कार्य में ठेकेदार उज्जवल मिरी द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा तमनार में भी चल रहे निर्माण कार्य में आधा अधूरा कार्य किया गया है और छात्रावास अधीक्षकों को कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं शिकायत में विभाग के वाटसएप ग्रुप में इस मामले को लेकर ठेकेदार और मंडल संयोजक धर्मेंद्र बैस के बीच हुए बहस के कुछ अंश के स्क्रीन शार्ट की तस्वीर भी शिकायत के साथ संलग्न किया गया है। उक्त मामले में कलेक्टर के आदेश पर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बीके राजपूत ने ठेकेदार उज्जवल मिरी को नोटिस थमाकर ३ दिनों के भीतर जवाब पेश करने के लिए कहा है।
जिले में चल रहे कार्यों के जांच की मांग
मंडल संयोजक धर्मेद्र बैस ने लिखीत शिकायत के माध्यम से आदिवासी विकास विभाग में ठेकेदार उज्जवल मिरी द्वारा किए जा रहे सभी निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की जांच की मांग किया है। साथ ही इसमें विभागीय अधिकारियों का संरक्षण का भी आरोप लगाया है।
ठेकेदार ने की थी मंडल संयोजक की शिकायत
कुछ समय पूर्व ठेकेदार उज्जवल मिरी ने उक्त मंडल संयोजक की शिकायत सीएम से किया था। जिसमें मंडल संयोजक धर्मेेंद्र बैस के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास के बच्चों के शिकायत पर हुए एफआईआर के मामले में दोबारा जांच में लीपा-पोती का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले में दोबारा जांच की मांग की है।
वर्सन
हां शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जवाब के बाद आगे की जांच कराई जाएगी।
बीके राजपूत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग