5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रीजनल

VIDEO STORY : भूगर्भीय सर्वे और ब्लास्टिंग के विरोध में सड़क पर उतरीं महिलाएं, कर रहीं धरना – प्रदर्शन

निजी कंपनी द्वारा किए गए जा रहे सर्वे और ब्लास्टिंग के खिलाफ कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आक्रोशित हैं। कंपनी से जुड़े लोगों की ओर से पुरुषों को धमकियां मिलने के बाद अब महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है।  

Google source verification

कोरबा जिले की पीडि़त महिलाओं ने इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अब तक पुलिस ने इनकी समस्याओं को दूर करने के लिए किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया है। ऐसे में महिलाओं की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि वे अब सड़क पर उतर कर आंदोलन करने से परहेज नहीं कर रही हैं।

एक निजी कम्पनी द्वारा ग्राम पंचायत कोलगा में भूगर्भीय सर्वे का ब्लास्टिंग कार्य के लिए रविवार की सुबह 10 बजे सर्वे कार्य के लिए पहुंचे, तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई,ग्रामीण मौके पर पहुंच कर इसका विरोध किया,उक्त सर्वे पर दल बल सहित कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे।उधर ग्रामीणों को धमकाया भी गया।जिससे गाँव की महिलाएं आक्रोश हो गई और विरोध में सड़क पर बैठ गई,बाद में कंम्पनी ने बढ़ते आक्रोश को देखकर भाग गए। इससे पूर्व भी के 50 से अधिक की संख्या में महिलाएं करतला थाना पहुची थी और थाने के सामने बैठ गई थी, बातचीत के बाद मामला शांत हुआ था।