9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रीजनल

विश्व रेडक्रास दिवस: पीडि़त मानवता की सेवा के आव्हान के साथ कार्यक्रम आयोजित

विश्व रेडक्रास दिवस (सर जीन हेनरी डयूनांट की जयंती) के अवसर पर सोमवार को भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान एवं एडीएम आरए कुरुवंशी के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।सबसे पहले पीडि़त मानव की सेवा हेतु आव्हान करते हुए नेहरू चौक से मोटर साइकिल रैली निकाली गई।

Google source verification

बिलासपुर. रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान और एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला चिकित्सालय में समाप्त हुई। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने रेडक्रास के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि वे स्वयं विगत 23 वर्षों से रेडक्रॉस के सदस्य के रूप में विभिन्न कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा करते रहे है, जिसमें रेडक्रॉस का महत्वपूर्ण योगदान है। एडीएम कुरुवंशी ने रेडक्रास की सेवा भाव हेतु प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हर संभव मदद शासन स्तर से करने की बात कही साथ ही रेडक्रास की गतिविधियों को और प्रचार-प्रसारित करने कहा।

रेडक्रास कार्यकारिणी सदस्य एनएस गौतम ने रेडक्रॉस को नई ऊंचाई तक ले जाने की बात कही। क्रेडाई के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय श्रीवास्तव ने निक्षय मित्रों के सम्मान को रेडक्रास के कारण ही होना बताया। जिला समन्वयक रेडक्रॉस सौरभ सक्सेना ने कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस के दिशा निर्देशन में किये गये विभिन्न आर्थिक सहायता, मरीजों की सहायता, दवाईयों के सहयोग एवं जिला चिकित्सालय के तीन वार्डों के पुर्नोत्थान की जानकारी दी।