6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

रोडवेज की सभी बसों में महिलाओं को किराए में मिलेगी 50 फीसदी की छूट – गहलोत

सिंधी कैंप पर नए बस टर्मिनल का लोकार्पण कार्यक्रम  

Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

May 25, 2023

जयपुर। राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। अभी तक केवल साधारण श्रेणी की बसों में ही 50 फीसदी की छूट दी जा रही थी। एक्सप्रेस-वोल्वो आदि में 30 फीसदी छूट ही मिलती थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सिंधी कैंप बस स्टैंड पर नए टर्मिनल के लोकार्पण कार्यक्रम में दौरान महिलाओं के लिए यह घोषणा की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने फीता काटकर टर्मिनल का लोकार्पण किया और भवन का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, जलदाय मंत्री महेश जोशी, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया सहित शहर के विधायक व हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर मौजूद रही।

मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हमारी सरकार के सारे विकास कार्य बंद कर दिए। हाउसिंग बोर्ड और रोडवेज बंद करने की बात हुई और तीन विश्वविद्यालय बंद कर दिए। उत्तराखंड त्रासदी में जो मर गए थे, उन्हें हमने अनुकंपा नियुक्ति दी थी। उनकी नौकरियां तक छीन ली। ग्रामीण बस सेवा बंद कर दी।

कार्यक्रम वेटिंग हॉल में करने पर भी जताई नाराजगी

टर्मिनल का लोकार्पण कार्यक्रम वेटिंग हॉल के भीतर आयोजित करने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने यह कार्यक्रम भीतर आयोजित किया है, उन्हें सोचना चाहिए था कि ये कार्यक्रम आम जनता के लिए है न कि अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए। वेटिंग हॉल में कार्यक्रम हो रहा है और बाहर आम जनता खड़ी होकर देख रही है। यह सही नहीं है। इस पर रोडवेज एमडी नथमल डिडेल ने स्पष्टीकरण दिया कि मौसम की वजह से कार्यक्रम भीतर आयोजित किया है।—————————–