जयपुर। राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रदेश के सबसे बड़े एजुकेशन और करियर फेयर ‘एजुफेस्ट 2023’ का रविवार को समापन हो गया। एग्जिबिशन ग्राउंड, अरावली मार्ग, शिप्रापथ, मानसरोवर में तीन दिवसीय फेयर लगाया गया। फेयर के समापन पर रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद रामचरण बोहरा, राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव जैन, तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ मनीष गुप्ता, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक गुप्ता ने शिरकत की।
समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित किए जा रहे फेयर में 42 से अ धिक यूनिवर्सिटी और कॉलेज भाग ले रहे हैं। एजुकेशन फेयर से बच्चों को दिशा मिलेगी और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि पत्रिका की ओर से वि भिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सरोकार के तहत कार्यक्रम कराए जाते हैं। यह अच्छी पहल है। एजुकेशन फेयर से छात्रों को लाभ होगा। कुलपति राजीव जैन ने कहा कि पत्रिका की ओर से हर साल ऐसे फेयर का आयोजन किया जाता है। यहां छात्रों को नए-नए पाठ्यक्रम की जानकारी मिलती है। इस मौके पर सभी अति थियों ने फेयर विजिट किया और प्रत्येक स्टॉल्स पर जाकर जानकारी ली।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
घर-घर तक पत्रिका, छात्र होंगे अपडेट
समारोह में आए तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ मनीष गुप्ता ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की पहुंच घर-घर तक है। ऐसे में प त्रिका की ओर से आयोजित किए जा रहे ऐसे आयोजनों और फेयर से छात्रों को शिक्षा से जुड़ी जानकारी मिलती है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक गुप्ता ने कहा कि एजुकेशन में आकर छात्र देश-दुनिया के नए-नए कोर्स की जानकारी ले सकते हैं। पत्रिका की ओर से ऐसे नवाचार सराहनीय है।