जयपुर। शहर के पहले बालिका विद्यालय ने 157 बरस पूरे कर लिए हैं। यह स्कूल है छोटी चौपड़ स्थित राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय। 157 वर्ष की यात्रा पूरी करने पर मंगलवार को स्कूल के लूणकरण भिखारी दास नाटाणी सभागार भवन में में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान केक काटा गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थापना दिवस पर विद्यालय कार्य योजना सत्र 2023-24 की पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से छात्राओं को अल्पाहार वितरीत किया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्य पुखराज आर्य ने बताया की विद्यालय की स्थापना 6 मई 1866 को की गई थी, लेकिन इस बार 6 मई को स्कूल में परीक्षा थी। इसीलिए 16 मई को स्थापना दिवस मनाया गया है। स्कूल बालिका शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद अरविन्द मेठी, अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री दीनदयाल नाटाणी, एस.डी.एम.सी. सदस्य गोविन्द नाटाणी सन्देश जैन उपस्थित रहे।
———————–