जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव नजदीक आते ही और प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कैंपस का माहौल खराब होना शुरू हो गया है। शनिवार को छात्रसंघ महासचिव के कार्यालय के बाहर दो छात्र गुटों भिड़ गए। छात्र लाठी-डंडे भी लेकर एक -दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान छात्रनेता राहुल महला के वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान छात्राओं से भी अभद्रता की। विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राहुल महला के नेत़ृत्व में कुलपति सचिवालय पर प्रदर्शन किया।