17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Roadways Fare Reduced: राजस्थान में आज से महिलाओं की ‘मौज’, रोडवेज की सभी बसों में देना होगा आधा किराया

मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत स्वीकृति

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jun 23, 2023


जयपुर। राजस्थान की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। अब रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं को 50% की छूट मिलेगी। यानि आज से उन्हें 50% किराया ही देना होगा। महिलाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा राजस्थान के महिलाओं के लिए किसी तोहफा से कम नहीं है। आज से महिलाओं को रोडवेज की डीलक्स बस हो या अन्य श्रेणी बसें, सभी में महिलाओं को पचास फीसदी किराए में लाभ मिल रहा है।

साधारण श्रेणी बसों में मिल रही थी छूट
राजस्थान में अब तक महिलाओं और बालिकाओं को केवल साधारण श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी। इस प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी।

बजट घोषणा में सीएम ने दी राहत
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में महिलाओं को रोडवेज की साधारण बसों में यात्रा करने पर किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। यह घोषणा 1 अप्रेल, 2023 से क्रियान्वित भी की जा चुकी थी। इसके बाद 25 मई, 2023 को सिंधी कैम्प, जयपुर स्थित नवीन बस टर्मिनल के लोकार्पण समारोह में गहलोत ने इस रियायत को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में लागू करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा की क्रियांविति के तहत यह स्वीकृति दी गई है।