राजस्थान में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। रविवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई अन्य जिलों में बरसात रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ से राजस्थान की ओर 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवात आ रहा है। इस सिस्टम के एक्टिव होते ही प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। अगले 4 दिन तक इसका असर प्रदेश में रहेगा।
मौसम विभाग ने सोमवार को भी कई जिलों में भारी से अति भारी बरसात का रेड अलर्ट भी दिया है। इन जिलों में बारां, झालावाड़ और प्रतापगढ़ शामिल हैं। इन जिलों में आठ इंच तक बरसात हो सकती है। वहीं बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, कोटा, सिरोही, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में भी भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।
दोपहर में बदला मौसम
रविवार को राजधानी जयपुर में दोपहर बाद मौसम बदला और बरसात शुरू हो गई। जिसके चलते दिन के तापमान में भी गिरावट रिकॉर्ड की गई। बरसात के चलते मौसम में ठंडक घुल गई और आमजन को गर्मी से राहत मिली लेकिन शहर में जगह जगह पानी भर गया जिससे आमजन को परेशान होना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक अंता में 4.5 मिमी, जयपुर में 3.4 मिमी बरसात के साथ पिलानी और बाड़मेर में भी बूंदाबांदी हुई।
आगामी तीन दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
22 अगस्त – बारां, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में अति भारी बरसात का रेड अलर्ट। बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, कोटा, सिरोही, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में भी भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, करौली,राजसमंद, सीकर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर और पाली में भारी बरसात का यलो अलर्ट।
23 अगस्त- सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। डूंगरपुर, राजसमंद, जोधपुर, नागौर में भारी बरसात का यलो अलर्ट
24 अगस्त -जोधपुर, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर में भारी बरसात का यलो अलर्ट। प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.6… 23.5
भीलवाड़ा 33.0…… 25.0
वनस्थली 33.3….. 25.6
अलवर 33.0………. 25.6
जयपुर 32.4………….26.0
पिलानी 35.4………… 26.4
सीकर 32.8…………. 23.0
कोटा 31.2……….. 26.3
चित्तौडगढ़़ 32.3………. 24.2
डूंगरपुर 31.3………. 24.3
संगरिया 38.3………. 26.1
जालौर 32.9…….. 25.5
सिरोही 31.2……….. 24.5
सवाई माधोपुर 33.5………….. 26.3
करौली 35.1……….. 25.1
बांसवाड़ा 31.2……. 26.3