नई दिल्ली: पिछले साल लॉन्च हुए BlackBerry के फ्लैगशिप स्मार्टफोन BlackBerry KeyONE की कीमत घटा दी गई है। KeyONE को पिछले साल अगस्त में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसे अमेजन इंडिया की साइट पर 33,975 रुपये में सेल किया जा रहा है। यानी इसमें कुल 6,024 रुपये की कटौती की गई है।