डाइन चुंग नाम की एक महिला ने दावा किया है कि SAMSUNG GALAXY NOTE 9 में आग लगने से उनका काफी नुकसान हुआ है। चुंग का कहना है कि फोन पर्स में रखा हुआ था और अचानक से आग निकलने लगी, जिसे देखकर वो डर गयी और लिफ्ट के जमीन पर अपने पर्श को फेंक दिया। इस पूरी घटना के बाद महिला ने नुकसान की भरपाई के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। साथ ही इसक फोन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।