Somvar : सोम प्रदोष व्रत 17 अप्रैल को, जैसा चाहिए फल वैसा करिए उपाय
हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना वैशाख भगवान शिव की पूजा के लिए सावन कार्तिक जैसा ही विशेष माना जाता है। इसलिए वैशाख के सोमवार (Somvar Vaishakh) पर महादेव की पूजा भी खास मानी जाती है। मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और विश्वास से की गई पूजा से भगवान शिव भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। वैशाख सोमवार (Somvar Vaishakh) 17 अप्रैल को पड़ रहा है। आइये जानते हैं इस दिन कैसे करें महादेव को प्रसन्न।