
बरेली। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाढ़ नियंत्रण, सड़क निर्माण, गौशाला प्रबंधन और युवा उद्यमिता से जुड़ी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें और योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि हर ग्राम पंचायत में ‘ग्राम सड़क सुरक्षा समिति’ गठित की जाए। इसमें ग्राम प्रधान, शिक्षक, सचिव, आशा, बीट प्रभारी और स्थानीय युवा शामिल होंगे। यह समिति हर तीन माह में बैठक करेगी और दुर्घटनाओं के कारण व समाधान पर चर्चा करेगी।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में शाहजहांपुर जनपद की प्रसव सेवाओं की प्रशंसा की गई। यहां 25 डिलीवरी प्वाइंट्स सक्रिय हैं। 8 केंद्रों पर लगातार बढ़ रहे संस्थागत प्रसव के चलते संबंधित चिकित्सा स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा।
अब तक 3.47 लाख से अधिक लोगों की मलेरिया स्क्रीनिंग हो चुकी है, जिनमें 2,112 केस पॉजिटिव पाए गए। बरेली के मझगवां और पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक सबसे अधिक प्रभावित बताए गए।
बदायूं की गौशालाओं में बेहतर प्रबंधन पर मण्डलायुक्त ने संतोष जताया। अन्य जिलों को भी वहां के मॉडल को अपनाने और बाउंड्रीवाल व जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत मंडल में 1,866 लोगों को ऋण वितरित किया गया, जिनमें बरेली का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा।
सीएम डैशबोर्ड पर बरेली मंडल को 5वां स्थान, संतोष प्रतिशत 50.54
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में मंडल को प्रदेशभर में 5वां स्थान मिला है। अधिकारियों को विभागवार संतोष प्रतिशत की समीक्षा अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश मिले।
लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि प्रस्तावित 180 सड़कों में से 114 पूरी हो चुकी हैं। शेष 66 पर कार्य प्रगति पर है। लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने और विलंब करने वाली एजेंसियों की रिपोर्ट मांगी गई है।
CM कंपोजिट स्कूल योजना को मिलेगा विस्तार, हर जिले में दो-दो स्कूल चयनित
मंडल के हर जिले में दो-दो स्कूलों का चयन कर लिया गया है। अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, जिलाधिकारी अविनाश सिंह (बरेली), ज्ञानेन्द्र सिंह (पीलीभीत), अवनीश राय (बदायूं), धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (शाहजहांपुर) समेत मंडल व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Updated on:
25 Jul 2025 09:45 pm
Published on:
25 Jul 2025 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
