डूंगरपुर. शहर में कुछ दिनों पहले एक कॉम्पेलक्स में चौकीदार की पत्नी के साथ चाकू की नोक पर बलात्कार करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि एक युवक ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया था कि उसका भाई शहर में एक कॉम्प्लेक्स में चौकीदार का काम करता है। वहीं, वहां उसकी पत्नी के साथ रहता है। चौकीदार २४ अपे्रल को ट्रक लेकर गुजरात गया था। पीछे उसकी पत्नी अकेली थी। रात को दो बदमाश कॉम्प्लेक्स में घुसे और चाकू की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पीडि़ता को चिकित्सालय में भर्ती करवाया। वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन के दौरान शनिवार को हीराता नया तालाब निवासी हरीश पुत्र रुपसी रोत को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में कांस्टेबल महेंद्र, प्रहलाद सिंह( विशेष भुमिका), आसूचना अधिकारी लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह व हेमेंद्र शामिल था।
यूं हुआ खुलासा
थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि पुलिस टीम ने कॉम्प्लेक्स में छानबीन की। इस दौरान उनको मौके पर दो थैलियों में खाना पैकिंग किया हुआ मिला। इस पर पुलिस ने पीडि़ता से पूछताछ की, तो उसने बताया कि यह खाना एक होटल से लाना बताया।
पुलिस ने पीडि़ता द्वारा बताई गई होटल में पूछताछ की, तो होटल संचालक ने यह खाना उनके होटल का नहीं होना बताया। पुलिस ने शहर के अन्य होटलों में पूछताछ की। इस पर एक होटल मालिक ने पुष्टि की। इस पर पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंखाला। फुटेज में एक युवक खाना पैकिंग कर ले जाता दिखा। पुलिस ने उस युवक की छानबीन की। यह युवक हीराता नया तालाब निवासी हरीश होना पाया गया। पुलिस हीराता गांव पहुंची और युवक को डिटेन किया और पूछताछ शुरू की।
आरोपी ने बताया सच
आरोपी हरीश ने बताया कि वारदात के दिन पीडि़ता आरोपी के ऑटो रिक्शा में सवार हुई थी। इस दौरान पीडि़ता से चालक हरीश की पहचान हुई। पीडि़ता ने बातों-बातों में अपने बारे में सभी जानकारी दी थी। इसका फायदा उठाकर आरोपी रात को खाना साथ लेकर आया और पीडि़ता से बलात्कार किया। इसके बाद मौके से भाग गया। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में केवल एक ही आरोपी था।