इंदौर. राजबाड़ा पर एक ओर बांके बिहारी मंदिर पर लड्डू गोपाल को झूला झुलाने के लिए भक्तों में होड़ लगी थी वहीं दूसरी ओर कृष्ण भजनों पर हजारों लोग देर रात तक झूमते रहे। राजबाड़ा चौक शाम से देर रात तक भक्ति में नजर आया। आशा वैष्णव की भजन संध्या को सुनने के लिए हजारों भक्त घंटो डटे रहे। आशा वैष्णव ने जैसे ही मुझे चढ़ गया भगवा रंग रंग…मैने रंगा बसंती चोला मेरे देश के लिए…नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल…हर घर में एक ही नाम एक ही नारा गूंजेगा…जैसे भजनों की प्रस्तुति दी वैसे ही हजारों लोग एक साथ झूमने लगे। लगी तुमसे यारी मेरे बांके बिहारी…भजन पर राजकमल बैंड ने भी प्रस्तुति दी।