राजधानी रायपुर के राजीव भवन में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक ली। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पहले से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। पार्टी में अंतर्कलह नहीं है। नेताओं में मतभेद हो सकता है, लेकिन मनभेद नहीं है। कमजोरियों और खामियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा भाजपा चुनाव जीतने के लिए ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाती है। 10 वर्ष से भाजपा की सरकार केंद्र में है, उसके कामकाज की खामियों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।