30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक त्योहार पोरा पर्व की रामसागर पारा से इस वर्ष फिर से हुई शुरुआत

छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक त्योहार पोरा पर्व की रामसागर पारा से इस वर्ष फिर से हुई शुरुआत

Google source verification

छत्तीसगढ़ प्रदेश मे काँग्रेस की भपेश बघेल सरकार जब से बनी है छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहारों को बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज से रामसागर पारा में ऐतिहासिक पोरा पर्व की शुरुआत की गई जिसमें रामसागर पारा मेन रोड में मंच लगा कर बैला दौड़ कराया गया जिसमें समस्त बैल जोडो को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया साथ मे सम्मान राशि के रूप में सर्वश्रेष्ठ बैल जोडो को 7100/- एवं प्रथम बैल जोड़े को 5100/- द्वितीय बैल जोड़े को 3100/- एवं अन्य सभी बैल जोडो को प्रोत्साहन राशि स्वरूप 2100/-का उपहार राशि दिया गया साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सभी बैल जोडो के मालिकों के उत्साह वर्धन किया गया बैलो के जोडो की विधि विधान से पूजा अर्चना कर बैल दौड़ की शुरुवात हुई जिसमे हजारो की संख्या में क्षेत्र की जनता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आज के पर्व की खास बात ये रही की रायपुर के अलग अलग क्षेत्रो से आये बैल जोड़े आकर्षण का केंद्र रहे बैलो के दौड़ से आम जनता में उत्साह का माहौल देखने को मिला पोरा पर्व छत्तीसगढ़ का सबसे प्रसिद्ध और पारंपरिक पर्व है। यह त्यौहार किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए विशेष महत्व रखता है। ‘पोरा पर्व’ त्योहार कृषि के अमूल्य योगदान के लिए संपूर्ण गोजातीय वंश के प्रति सम्मान और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में बैलों की पूजा की जाती है

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़