राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर कैनल रोड पर गुरुवार को तेज रफ्तार कार (क्रमांक जेएचओ 1ईएन 8195) डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चालक कार छोडक़र फरार हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा होने की वजह से कुछ समय के लिए यातायात में व्यवधान पड़ा।