scriptकलेक्टर साहब, हाल जानने तुम्हारे घर आए हैं… | Collector, come to your house to know how are you | Patrika News
विदिशा

कलेक्टर साहब, हाल जानने तुम्हारे घर आए हैं…

गांव में पैदल ही कलेक्टर ने होम आइसोलेशन की स्थिति जानी।

विदिशाMay 01, 2021 / 10:11 pm

govind saxena

vidisha

कलेक्टर साहब, हाल जानने तुम्हारे घर आए हैं…,कलेक्टर साहब, हाल जानने तुम्हारे घर आए हैं…

ग्यारसपुर. शनिवार को दोपहर कलेक्टर डॉ. पंकज जैन एवं सीएमएचओ केसी अहिरवार ग्यारसपुर में किल कोरोना अभियान के सर्वे का निरीक्षण करने जा पहुंचे। उन्होंने घर-घर पहुंचकर और लोगों से जानकारी ली कि सर्वे दल उनके घर तक पहुंच रहा है या नहीं। कलेक्टर को अपने घर देखकर लोग हतप्रभ से थे। जब कलेक्टर के साथ उपस्थित अन्य अधिकारियों ने घर के परिजनों से कहा कि कलेक्टर साहब आपका हाल जानने के लिए आपके घर आए हैं तो कई लोग कलेक्टर को अपने घर के आगे खड़े देख हडबड़ा से गए। इस पर कलेक्टर ने कहा कि आप बेफिक्र रहें हम आपके स्वास्थ्य की जानकारी लेने आए हैं। शासन प्रशासन आपके साथ है। जो भी परेशानी हो हमें खुलकर बताएं। उन्होंने कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया और विभिन्न वार्डों के करीब 20 घबरों तक पहुंचकर परिजनों से बात की। होमआइसोलेट कोरोना मरीजोंं के घर भी पहुंचकर उन्होंने हाल जाना। कलेक्टर ने ग्यारसपुर थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य को निर्देशित किया कि वह पुलिस बल के साथ सुबह 9 से 11 बजे तक तथा शाम 6 बजे के बाद पूरी निगरानी रखें और लोगों के आने जाने को सक्रियता से प्रतिबंधित करें एवं सख्ती बरतें क्योंकि यह दोनों समय ऐसे हैं जब व्यक्ति घरों से बाहर निकलते हैं। अकारण निकलने वालों पर कार्यवाही करें। कलेक्टर के भ्रमण के दौरान एसडीएम बृजेंद्र रावत, सीइओ आरएन गुप्ता, बीएमओ डॉ. अब्बास जैदी भी शामिल रहे।

Hindi News/ Vidisha / कलेक्टर साहब, हाल जानने तुम्हारे घर आए हैं…

ट्रेंडिंग वीडियो