6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

एमपी में भीषण सड़क हादसा, बागेश्वर धाम से लौट रहे राजस्थान के 4 श्रद्धालुओं की मौत 6 गंभीर, CCTV आया सामने

Horrible accident : हादसा लटेरी पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह 3 बजकर 52 मिनट पर हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त कार में 10 लोग सवार थे, जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 की हालत गंभीर है। सभी वैष्णो देवी दर्शन के बाद बाग्श्वर धाम होते हुए वापस राजस्थान के झालावाड़ लौट रहे थे।

2 min read
Google source verification
Horrible accident

Horrible accident :मध्य प्रदेश के विदिशा में मां वैष्णो देवी दर्शन के बाद बाबा बागेश्वर धाम होकर राजस्थान के झालावाड़ लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार की भीषण टक्कर हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए लटेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

ये भीषण सड़क हादसा जिले के लटेरी पेट्रोल पंप के पास का बताया जा रहा है। जहां शनिवार शुबह तक़रीबन 3 बजकर 52 मिनट पर वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार एक आग चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। वहीं, चार श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। श्रद्धालुओं में 7 महिला समेत 10 लोग शामिल थे। इस भी,म सड़क हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो बेहद हैरान कर देने वाला है।

हादसे का CCTV आया सामने

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को कार से बहार निकला। मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लटेरी अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें- यूपी के बहराइच के बाद एमपी के इस जिले में भेड़िए का आतंक, एक रात में 5 लोगों पर किया हमला

सीएम मोहन ने जताया दुख

इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुःख जताया है। उन्होंने सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि,'विदिशा जिला अंतर्गत लटेरी ब्लॉक में बागेश्वर धाम से लौटते समय राजस्थान के झालावाड़ जिले के निवासी 4 लोगो की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। गंभीर घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।'