
pm modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतो पर मुहर लगी। ऐतिहासिक इजरायल दौरे के दूसरे दिन बुधवार को भारत और इजरायल के बीच साइंस ऐंड टेक्नॉलजी, स्पेस, वॉटर मैनेजमेंट और कृषि से जुड़े कुल 7 अहम समझौते हुए। इस दौरान पीएम मोदी और इजराइली पीएम नेतन्याहू ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित भी किया।
दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत और इजरायल के प्रगाढ़ रिश्तों का जिक्र भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने समकक्ष बेंजामिन नेतान्याहू को भारत आने का भी न्योता दिया। पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-इजरायल एक साथ मिलकर आतंकवाद का सामना करेंगे। साथ ही उन्होंने आतंकवाद को लेकर इजरायल के साथ अपने दर्द भी साझे किया। तो वहीं इजरायल ने उत्तर प्रदेश में गंगा की सफाई और वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में सहयोग को लेकर समझौता किया।
इस दौरान दोनों देशों के बीच इसरों द्वारा तैयार किए जाने वाले छोटे सेटेलाइट्स के लिए इलेक्ट्रिकल प्रोपल्सन, इंडस्ट्रियल डेवलवमेंट और रिसर्च के लिए फंड की स्थापना पर एमओयू साझा हुए। इसके अलावा दोनों नेताओं के अन्य मामलों को लेकर भी आपसी सहमति बनती दिखाई दी।
तो वहीं इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देश एक साथ मिलकर अपने लोगों के भविष्य की बेहतरी के बड़े काम को अंजाम देंगे। साथ ही कहा कि भारत-इजरायल का रिश्ता स्वर्ग में ही तय हो चुका था, जो कि अब दोनों देश धरती पर मिल रहे हैं।
एक नजर भारत-इजरायल के बीच हुए 7 अहम समझौते पर....
भारत में जल संरक्षण के लिए एमओयू।
भारत-इजरायल इंडस्ट्रियल टेक्नॉलॉजिकल इनवेशन फंड के लिए 40 मिलियन डॉलर के लिए एमओयू पर सहमति।
दोनों देशों के बीच छोटे सैटलाइट्स को बिजली पर समझौता।
इसके अलावा जीईओ-एलईओ ऑप्टिकल लिंक के लिए एमओयू पर आपसी सहमति।
कृषि क्षेत्र में दोनों देशों के बीच 3 साल के कार्यक्रम के कार्यक्रम की घोषणा। जिसकी अवधि साल 2018 से 2020 रखी गई।
भारत के अगल-अलग राज्यों में पानी की जरुरतों को ध्यान में रखते हैं इजरायल के साथ समझौता।
और 7वां अहम समझौता इसरो और इजरायल के बीच परमाणु घड़ी के लिए सहयोग की योजना पर हुई।
Published on:
05 Jul 2017 07:54 pm

