scriptविदिशा-गंजबासौदा रेलवे स्टेशन को आइएसओ अवार्ड | ISO Award for Vidisha-Ganjbasoda railway station | Patrika News
विदिशा

विदिशा-गंजबासौदा रेलवे स्टेशन को आइएसओ अवार्ड

इस रेलवे स्टेशन को मिला आइएसओ का दर्जा

विदिशाDec 29, 2020 / 08:36 pm

govind saxena

विदिशा-गंजबासौदा रेलवे स्टेशन को आइएसओ अवार्ड

विदिशा-गंजबासौदा रेलवे स्टेशन को आइएसओ अवार्ड

विदिशा. वर्ष 2020 के विदा होते-होते विदिशा जिले के विदिशा और गंजबासौदा रेलवे स्टेशनों को बड़ा उपहार मिला है। दोनों रेलवे स्टेशनों को अब आइएसओ अवार्ड प्रदान किया गया है। विदिशा स्टेशन अधीक्षक आरके श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।
विदिशा और गंजबासौदा रेलवे स्टेशनों को आइएसओ का तमगा मिलने से विदिशा स्टेशन अधीक्षक राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव खासे खुश हैं। उनकी सेवानिवृत्ति दो दिन बाद 31 दिसंबर को होना है। श्रीवास्तव कहते हैं कि मेरी सेवानिवृत्ति के ठीक पहले मेरे स्टेशन को ये उपहार मिल जाना मेरे लिए भी बड़ी उपलब्धि है। जाते-जाते मेरा स्टेशन आइएसओ अवार्ड हो गया। श्रीवास्तव ने बताया कि विदिशा रेलवे स्टेशन का दौरा करने केंद्रीय दल 22 दिसंबर और गंजबासौदा रेलवे स्टेशन का दौरा 23 दिसंबर को किया था। यहां इस दल ने स्टेशन परिसर की सफाई, पर्यावरण के लिए किए गए इंतजामों और हरियाली के साथ ही पानी के प्रबंधन को भी देखा था। इसके साथ ही दल को यात्री सुविधाओं के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई थी। इसी आधार पर दोनों स्टेशनों को आइएसओ का दर्जा मिला है।

Hindi News/ Vidisha / विदिशा-गंजबासौदा रेलवे स्टेशन को आइएसओ अवार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो