1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pune Porsche Accident: राहुल गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला, मोदी के 2 हिंदुस्तान, जहां न्याय भी दौलत का मोहताज

पुणे में तेज रफ्तार पोर्श कार से कुचलकर में मारे गए एमपी के दो इंजीनियर युवाओं की खबर ने हर किसी को आहत कर दिया। लोग अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उठाया सवाल...

3 min read
Google source verification
pune accident

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना.

Pune Porsche Accident: पुणे में तेज रफ्तार पोर्श कार से कुचलकर में मारे गए एमपी के दो इंजीनियर युवाओं की खबर ने हर किसी को आहत कर दिया। लोग अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उनका कहना है कि ये महज हादसा नहीं बल्कि, हत्या है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर कर संवेदनाएं व्यक्त की हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा है।

पुणे में शराब के नशे में अपनी पोर्श कार से बाइक को टक्कर मारने वाले किशोर को हादसे पर निबंध लिखवाकर जमानत दिए जाने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मोदी दो भारत बना रहे हैं, ऐसा भारत जहां न्याय भी धन पर निर्भर करता है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अमीर-गरीब का भारत बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां पर न्याय भी धन पर निर्भर करता है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि अमीर-गरीब दोनों को न्याय मिलना चाहिए। न्याय सबके लिए समान होना चाहिए। इसलिए हम अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं।

राहुल गांधी ने उठाया सवाल


राहुल गांधी ने एक्स पर कहा कि अगर कोई बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, ओला या उबर ड्राइवर गलती से किसी को टक्कर मार देता है और उसकी मौत हो जाती है तो उन्हें 10 साल की जेल होती है। वहीं, अगर अमीर परिवार का 16-17 वर्षीय लड़का नशे में धुत होकर पोर्श कार से कुचलकर दो लोगों की हत्या कर देता है और उसे निबंध लिखवाकर छोड़ दिया जाता है।

बता दें कि पुणे में तेज रफ्तार पोर्श कार ने एमपी के दो युवा इंजीनियरों की जान ले ली। ये पोर्श कार पुणे के एक नामी बिल्डर का 17 साल का नाबालिग चला रहा था। हैरानी की बात ये थी कि वह शराब पीकर 160 की रफ्तार से जिस कार को दौड़ा रहा था, उसका रजिस्ट्रेशन तक नहीं था। वहीं उसने स्वीकार भी किया कि वह शराब पीने का आदि है। बता दें कि पुणे पुलिस ने सोमवार को आरोपी के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया था। वहीं जुवेनाइल बोर्ड के फैसले को चुनौती देते हुए सेशन कोर्ट में आरोपी पर बालिग की तरह केस चलाने की याचिका भी दायर कर दी थी।

महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए


मामले में पुणे पुलिस प्रमुख ने कहा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृह मंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

परिजनों का आरोप हादसा नहीं हत्या, हो सख्त कार्रवाई


पुणे में काम कर रहे मध्य प्रदेश के उमरिया के बिरसिंहपुर पाली निवासी आईटी इंजीनियर और उसके एक साथी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से मां और दादी बेसुध हैं। परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सख्त कार्रवाई के साथ जमानत रद्द करने की बात कही है। उन्होने कहा कि ये दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या है। घटना को लेकर अनीश के परिजन आत्माराम अवधिया ने कहा कि पुणे के प्रमुख रियल एस्टेट कारोबारी के बेटे किशोर ड्राइवर को इतनी बड़ी घटना के लिए जमानत नहीं दी जानी चाहिए थी। हम कड़ी सजा चाहते हैं, आरोपियों को दी गई जमानत रद्द की जानी चाहिए।